1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब सलमान बनेंगे बिग बॉस में होस्ट

४ अगस्त २०१०

इस बार के बिग बॉस में होस्ट के रूप में अमिताभ की जगह सलमान खान नजर आएंगे. सलमान ने कहा है कि उनका रवैया अमिताभ की तरह दोस्ताना न होकर सख्त होगा. परिवार के सदस्यों को उनका सामना करने में काफी मुश्किलें पेश आएंगी.

https://p.dw.com/p/ObuA
तस्वीर: AP

इससे पहले के बिग बॉस में अमिताभ ने बड़ी नरमदिली से और उनसे पहले शिल्पा ने खूब लटके झटके के साथ परिवार वालों के साथ वक्त बिताया अब सलमान की बारी है. सलमान किसी के झांसे में नहीं आने वाले और उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वो दोस्तों के दोस्त हैं और दुश्मनों के दुश्मन.

इससे पहले चर्चा थी कि अक्षय कुमार या शाहरुख खान बिग बॉस में अमिताभ की जगह लेंगे लेकिन बाजी सलमान के हाथ रही और उनके नाम का एलान कर दिया गया. सलमान ने पहले ही कह दिया है कि उनका अंदाज पहले के शो में पहले होस्ट रह चुके अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन से बिल्कुल जुदा रहेगा.

Beschluss zu Ausweitung des Kampfes gegen den Terrorismus
दस का दम के बाद अब बिग बॉसतस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

हालांकि सलमान ने ये भी कहा कि उनके पहले रहे होस्ट ने काफी अच्छी तरह से शो को पेश किया. इस बीच अमिताभ अपने पुराने शो कौन बनेगा करोड़पति की कमान शाहरुख ख़ान से वापस अपने हाथ में ले चुके हैं. ये दिलचस्प है कि सोनी पर सलमान के शो दस का दम को अमिताभ के शो केबीसी के लिए फिलहाल टाल दिया गया है. हालांकि सलमान कहते हैं कि उन्होंने खुद ही सोनी के साथ करार खत्म कर लिया. सलमान का कहना है कि, "मैंने और अमिताभ ने अपनी जगहें बदल ली हैं. सोनी के साथ करार खत्म हो गया है लेकिन अगर वो दोबारा मुझसे जुड़ना चाहेंगे तो मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे वह शो पसंद है."

बिग बॉस इंग्लैंड के मशहूर टीवी शो बिग ब्रदर का भारतीय संस्करण है. इसमें मशहूर हस्तियों को कैमरों से भरे एक घर में तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है और उनकी हरकतों पर निगाह रखी जाती है. इस दौरान उनका बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी