आईएसआई के समर्थन में है पाक सरकार
२७ अप्रैल २०११गिलानी ने कहा, "खुफिया एजेंसियों के बारे में अखबार गलत जानकारी फैला रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान सरकार के अंतर्गत आती हैं. और राष्ट्र हित के खिलाफ जाने वाले कोई भी काम वह सरकार के बिना नहीं कर सकते."
यूसुफ रजा गिलानी ने साफ शब्दों में कहा, "अगर आईएसआई ने कुछ किया है तो उसके लिए सरकार का समर्थन रहा है. हम उनके साथ हैं."
गिलानी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के एडमिरल माइक मलेन ने चेतावनी दी कि आईएसआई के लंबे समय से हक्कानी आतंकी नेटवर्क से संबंध हैं. और इस कारण अमेरिकी पाकिस्तानी संबंध खराब हुए हैं.
विकीलीक्स द्वारा लीक किए गए दस्तावेजों में सामने आया है कि अमेरिका ने आईएसआई को अल कायदा, तालिबान, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हरकत उल जिहाद अल इस्लामी के साथ आतंकी संगठन या आतंकियों को समर्थन देने वाले संगठनों के साथ रखा है.
ग्वांतानामो बे कैदियों के बारे में लीक किए दस्तावेज बताते हैं कि आईएसआई आतंकी गुटों वाली सूची में है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एमजी