1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन के साथ बीयर हो जाए!

७ जुलाई २०११

स्मार्ट फोन्स की मदद से यूजर एसएमएस करने, संगीत सुनने और इंटरनेट इस्तेमाल करने के अलावा भी बहुत कुछ कर पा रहे हैं. आईफोन की एप्लीकेशंस से आप चित्रकारी भी कर सकते हैं और भाषाओं का अनुवाद भी. अब इनसे आप बीयर भी पी पाएंगे.

https://p.dw.com/p/11quW
Ein Mann trinkt am Dienstag, 15. Juli 2003, in Hamburg eine Flasche Beck's Gold Bier. Das erste deutsche Bier in einer transparenten Flasche gilt als Trendbier der Saison. (AP Photo/Fabian Bimmer) **zu unserem Korr**
तस्वीर: AP

जल्द ही आप अपने आई फोन से बीयर की बोतल खोल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के क्रिस पीटर्स और रौब वॉर्ड ने मिल कर 'ओपेनिया' को तैयार किया है. ओपेनिया कोई सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि आईफोन का एक ऐसा प्लास्टिक का केस होगा जिसके ऊपर बॉटल ओपनर लगा होगा, जिसे आप बीयर की बोतल खोलने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.

इस बारे में क्रिस पीटर्स ने बताया, "आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लोग बहुत बीयर पीते हैं. ऐसा बहुत बार होता है कि हम दोस्तों के घर में होते हैं और हमें ओपनर तो क्या बोतल खोलने के लिए चाबी भी नहीं मिलती. तो हमने सोचा क्यों ना आईफोन के केस पर ही बॉटल ओपनर लगा दें, क्योंकि हमारा आईफोन तो हमेशा ही हमारे पास होता है."

Close up views of the new Apple iPhone 4 are shown during the Apple Worldwide Developers Conference, Monday, June 7, 2010, in San Francisco. (AP Photo/Paul Sakuma)
तस्वीर: AP

मजाक मजाक में जो आइडिया आया क्रिस और रौब ने उस पर संजीदगी से काम करना शुरू किया. दोनों जानते थे कि आईफोन का केस बिलकुल पतला होना चाहिए और ओपनर को उस से निकालते हुए इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है कि फोन को कोई नुकसान ना पहुंचे. साथ ही बगैर ज्यादा दबाव के ओपनर को आराम से बाहर आ जाना चाहिए.

क्रिस और रौब ने इस केस की मार्केटिंग के लिए एक वीडियो भी तैयार किया है, जिसमें दिखाया गया है कि केस के साथ किन प्रकार के टेस्ट किए गए. यह दिखाने के लिए कि इस केस से आईफोन को कोई खतरा नहीं है हर वह चीज कर के दिखाई गई है जिसका लोगों को डर हो सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बीयर की बोतल खोलने से पहले एक व्यक्ति बोतल को हिलाता है, इसलिए खोलते समय बीयर झाग बन कर बाहर आ जाती है, लेकिन फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. वीडियो देखने वाले लोग इस से कायल हो गए हैं. क्रिस बताते हैं कि उन्हें कई पत्र भी आए हैं जिनमें लिखा है कि लोग इस बोतल ओपनर को देख कर काफी खुश हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "आखिरकार मेरा बीयर और तकनीक को एक साथ इस्तेमाल करने का सपना पूरा हो रहा है."

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें