1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड को फिरकी की फांस में फंसाएगी टीम इंडिया

२६ फ़रवरी २०११

भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले बड़े मुकाबले के लिए फिरकी गेंदबाजों को कसने में जुट गई है. दोनों टीमों के लिए विश्वकप का पहला बड़ा मुकाबला रविवार को बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में.

https://p.dw.com/p/10Pvc
तस्वीर: AP

भारत 1983 की विश्व कप विजय गाथा अपनी जमीन पर दोहराने के लिए आतुर है और रविवार को होन वाले दिन रात के मैच के लिए उसने फिरकी गेंदबाजों पर दांव लगाने की सोची है. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महंगा सौदा साबित हुए एस श्रीसंत की जगह लेग स्पिनर पीयूष चावला को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी. चावला ने दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी गेंदबाजी की और चार खिलाड़ियों को आउट कर टीम को जीत दिलाई.

हालांकि पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर नरायण राजू का मानना है कि कि पिच स्पिन गेंबाजों के लिए शायद उतनी माकूल साबित न हो. राजू कहते हैं, "हम विकेट पर काम कर रहे हैं लेकिन गेंदों को उतना घुमाव नहीं मिल रहा जितना अभ्यास मैच के दौरान था."

Piyush Chawla Flash-Galerie
पीयूष चावलातस्वीर: AP

इंग्लैंड की टीम के लिए भी बल्लेबाजी से ज्यादा चिंता की बात उनकी गेंदबाजी है. नीदरलैंड जैसी टीम ने उनके खिलाफ 296 रनों का स्कोर खड़ा किया था हालांकि बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड ने ये मैच जीत लिया. कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और जोनाथन ट्रॉट ने शानदार अर्धशतक बनाए जबकि केविन पीटरसन, इयान बेल, पॉल कॉलिंगवुड और रवि बोपारा ने भी पूरे दमखम से बल्लेबाजी की. पर गेंदबाजों के नाकाम रहे के बाद बल्लेबाजों को एक तरह से टीम को उबारने के लिए मैदान में पसीना बहाना पड़ा.

Andrew Strauss
तस्वीर: ap

कप्तान स्ट्रॉस ने कहा है, "उम्मीद है कि पहले मैच में हमारे प्रदर्शन के बाद भारत हमें हल्के में लेगा. हम तौर पर हम अच्छी टीमों के खिलाफ अपना प्रदर्शन सुधार लेते हैं." उधर बेंगलोर की पिच के मिजाज से बेपरवाह रवि बोपारा ने कहा है कि उनकी टीम के पास भी स्पिन गेंदबाज हैं. बोपारा ने कहा, "अगर पिच घुमावदार हुई तो हमारे पास भी स्पिन गेंदबाज हैं जो हल्की और घुमावदार पिचों पर भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच किसी भी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है."

अंग्रेज टीम को ये फैसला करना होगा कि क्या वो बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज माइकल यार्डी को फिरकी गेंदबाज ग्रैम स्वान का साथ देने के लिए लाए या नहीं.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सहवाग और विराट की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया और इस मैच में उनका ये जलवा कायम रहने की उम्मीद है. उधर मुनाफ पटेल ने भी सीमर के रूप में अपना जौहर दिखाया और चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री मानते हैं,"इंग्लैंड के खिलाफ जीत भारत को दो मे दो की स्थिति में ला देगा और तब क्वार्टर फाइनल में भारत का पहुंचना करीब करीब तय हो जाएगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी