इंडियन लीग में जर्मन फुटबॉलर
२७ अगस्त २०१४34 साल के फ्रीडरिष मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब के लिए डिफेंडर के तौर पर खेलेंगे. मुंबई सिटी एफसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर दी. इंडियन सुपर लीग के खेल इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.
मानुएल फ्रीडरिष जर्मनी के बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए खेल चुके हैं. फ्रीडरिष ने अपने करियर की शुरुआत वैर्डर ब्रेमन और माइंस के फुटबॉल क्लबों के साथ की. फ्रीडरिष ने फिर बायर लेवरकूजेन और बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए कुछ दिनों तक खेला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ दोस्ताना मैचों में जर्मन टीम का हिस्सा बने. फ्रीडरिष कुल नौ बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं.
इंडियन सुपर लीग आई लीग सहित भारत के दो बड़े फुटबॉल लीग में से एक है. इसकी शुरुआत अक्टूबर 2013 में अमेरिकी कंपनी इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप आईएमजी, रिलायंस और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने की. 2014 के मैचों में चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता औऱ मुंबई के टीमें शामिल होंगी. कोच्चि के लिए फ्रैंचाइजी सचिन तेंदुलकर ने जीती है और कोलकाता की फ्रैंचाइजी सौरव गांगुली के साथ अटलेटिको मैड्रिड के पास है.
एमजी/एमजे (डीपीए)