इतिहास में आज: 15 जून
१४ जून २०१४विज्ञापन
यूएफा संघ फीफा के 6 महाद्वीपीय महासंघों में से एक है. इटली, फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों के प्रमुख फुटबॉल संगठनों के साथ विचार विमर्श के बाद यूएफा का गठन 15 जून 1954 को स्विट्जरलैंड के बासेल शहर में हुआ था.
25 सदस्यों के साथ शुरुआत करने वाले यूएफा के इस समय 55 राष्ट्रीय फुटबॉल संघ सदस्य हैं. बाद में कजाकस्तान और इजराइल जैसे कई एशियाई देश भी यूएफा में शामिल हो गए. सभी प्रमुख मुकाबलों से संबंधित मीडिया अधिकार, कार्यक्रम और पुरस्कारों के बारे में तय करना यूएफा के हाथ में ही है.
यूएफा की चैंपियंस लीग की ट्राफी हथियाने वालों में अब तक का सबसे कामयाब क्लब स्पेन का रिय़ाल मैड्रिड है. इसने कुल 13 बार ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है. उसके ठीक पीछे इटली का क्लब एसी मिलान है जिसने ये ट्रॉफी सात बार जीती है.