1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस साल भी ट्रॉफियों की भूख

२ जनवरी २०१४

नया साल नई प्रेरणाएं लेकर आता है. जर्मनी के फुटबॉल कप्तान फिलिप लाम ने अपने बायर्न म्यूनिख क्लब के साथ पिछले साल चार चार खिताब जीते थे. वे 2014 में इस उपलब्धि को फिर से दोहराना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/1AkFL
तस्वीर: Reuters

खुशियों और रोमांच से भरे साल के बाद फिलिप लाम के सामने इस साल ब्राजील में होने वाले विश्वकप की चुनौती है, लेकिन क्लब के स्तर पर वे फिर से बायर्न के साथ जीतना चाहते हैं. इस हफ्ते रविवार से जर्मनी का रिकॉर्ड चैपियन कतर में ट्रेनिंग शुरू कर रहा है. उससे पहले लाम और उनकी टीम के साथी एक-दो दिन और आराम कर सकते हैं, लेकिन साल की शुरुआत में ही सफलता की भूख गहराने लगी है.

नए साल पर एक इंटरव्यू में बायर्न म्यूनिख के कप्तान ने कहा है, "हम फिर वहीं पहुंचना चाहते हैं जहां थे. हम फिर से फाइनल में पहुंचना चाहते हैं, हम फिर से ट्रॉफी चाहते हैं. यह बहुत बड़ी चुनौती होगी."

Bundesliga Saison 2006/07 Spielerporträts Philip Lahm FC Bayern München
कप्तान फिलिप लामतस्वीर: AP

पिछले सीजन में बायर्न म्यूनिख ने जर्मन चैंपियनशिप के अलावा जर्मन कप और यूरोपीय चैंपियंस लीग भी जीती थी. साल के आखिर में वह क्लब विश्व चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रहा. फिलिप लाम को पता है कि पिछले सीजन की चार सफलताओं को इस सीजन में दोहराना आसान नहीं होगा. वे कहते हैं, "स्वाभाविक रूप से इस सब को दोहराना करीब करीब नामुमकिन है, खासकर एक ही साल बाद, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं."

5 जनवरी से दोहा में बायर्न म्यूनिख का ट्रेनिंग कैंप शुरू हो रहा है. करीब दो हफ्ते के कैंप के दौरान टीम दो टेस्ट मैच खेलगी. पहला मैच 9 जनवरी को होगा, लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं है कि बायर्न के मुकाबले कौन टीम होगी. दूसरा टेस्ट मैच कुवैत स्पोर्टिंग क्लब से 13 जनवरी को खेला जाएगा. 18 जनवरी को ऑस्ट्रिया के जाल्सबुर्ग के रेड बुल के खिलाफ खिलाड़ियों को फॉर्म टेस्ट करने का मौका मिलेगा.

Champions League ZSKA Moskau FC Bayern München
स्टार खिलाड़ी रॉबेनतस्वीर: Getty Images

बुंडेसलीगा का रिटर्न सीजन 24 जनवरी को शुरू हो रहा है और म्यूनिख का पहला मुकाबला बोरुसिया मोएंशनग्लादबाख से होगा. इस मैच में चोट की वजह से आराम कर रहे बास्टियान श्वाइनश्टाइगर और आर्येन रॉबेन फिर से खेल पाएंगे.

फिलिप लाम ने कहा है, "बास्टियान को कुछ साबित नहीं करना है. मेरी कामना है कि वह फिर से दर्द के बिना फुटबॉल खेल सके. उसके बाद मुझे भरोसा है कि वह हमें बहुत खुशी देगा." एक साल की भारी सफलताओं के बावजूद लाम टीम में बहुत सारी संभावनाएं देखते हैं. "हम अच्छी राह पर हैं, लेकिन निश्चित तौर पर और बेहतर हो सकते हैं." उन्होंने कहा, "मैनचेस्टर और लेवरकूजेन में लोगों ने देखा कि क्या संभव है, हमें उस प्रदर्शन को अक्सर दिखाना होगा."

एमजे/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी