1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईश्वर मंदिर-मस्जिद में नहीं, दिल में है: शाहरुख

२५ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान मानते हैं कि ईश्वर किसी मंदिर या मस्जिद में नहीं बल्कि इंसान के दिल में रहता है. रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शाहरुख ने दिया संदेश.

https://p.dw.com/p/PML1
पत्नी गौरी के साथ शाहरुखतस्वीर: UNI

ट्विटर पर शाहरुख खान ने लिखा, "अल्लाह, गॉड, भगवान. सर्वशक्तिमान की आप चाहे किसी भी रूप में पूजा करें. वह लोगों के दिल में रहता है. उन घरों में नहीं जो उसके लिए बनाए जाते हैं. मुझे लगता है कि पहले हमें आस्था और विश्वास को अपने भीतर विकसित होने देना चाहिए और उसके बाद ही उपासना स्थलों पर जाकर उसका प्रदर्शन करना चाहिए."

Sanjay Sutt Jacqueline Fernandez Ranbir Kapoor
तस्वीर: UNI

शाहरुख खान ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारतीय समझते हैं कि स्टेडियम बनाना या इज्जत पाना कितना मुश्किल होता है. लेकिन धरोहरों को तोड़ देना या फिर एक दूसरे के विश्वास को ठेस पहुंचाना बेहद आसान होता है."

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला 28 सितम्बर तक के लिए टल गया है और उससे पहले शाहरुख ने यह संदेश दिया है.

वैसे बॉलीवुड की कई हस्तियां लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील कर चुकी हैं. अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, मधुर भंडारकर और साजिद खान ने आगे आकर लोगों से सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने का अनुरोध किया है.

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना अंजानी की रिलीज होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. रणबीर का कहना है कि अयोध्या विवाद का फैसला किसी भी फिल्म की रिलीज से ज्यादा जरूरी है और यह जश्न बनाने का मौका नहीं है. अमिताभ बच्चन ने भी लोगों से शांत रहने की अपील की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन