उड़ने को बेताब फ़्रैंकफ़र्ट का उकाब
१७ अगस्त २०१०एक सीज़न में दो, तीन, यहां तक कि चार कोच - आइनट्राख़्ट फ्रैंकफर्ट के लिए यह आम बात है. और बर्ख़ास्त किए गए कोचों में शामिल हैं इस समय के सफल बुंडेसलीगा कोच फ़ेलिक्स मागाथ, और कार्ल हाइंज कोएरबेल भी, जो कभी फ्रैंकफर्ट के खिलाड़ी के तौर पर बुंडेसलीगा में एक रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. 1972 से 1991 के बीच वे 602 मैचों में भाग ले चुके थे. कोएरबेल के नाम से ही सन 2002 में आइनट्राख़्ट फ्रैंकफर्ट का एक फ़ुटबॉल स्कूल खोला गया है. कोलोन के अलावा फ्रैंकफर्ट ही बुंडेसलीगा की अकेली टीम है, जिसका एक ज़िंदा मैस्कट है - उकाब आट्टिला, जिसे हनाऊ के नेचर पार्क में रखा गया है.
1899 में इस क्लब की स्थापना की गई और इस लंबे इतिहास में सिर्फ़ एक बार, बुंडेसलीगा बनने से पहले 1959 में फ्रैंकफर्ट राष्ट्रीय चैंपियन बन सका है. आम तौर पर तालिका के बीच में उसे जगह मिलती है, पिछले सीज़न में उसे 10वां स्थान मिला. लेकिन पिछले 48 सालों में से 43 साल उसने बुंडेसलीगा में बिताए हैं. चार बार वह जर्मन कप विजेता रहा है और 1980 में उसे यूरोप के यूएफ़ा कप में जीत मिली.
1996 में दूसरी लीग में गिरने के बाद क्लब को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, पिछले सालों के दौरान जिससे धीरे-धीरे उबरा जा सका है. 2005 से वह फिर लगातार बुंडेसलीगा में है. इस दौरान टीम के कोच थे फ़्रीडहेल्म फ़ुंकेल, जिन्हें कुछ खेलों में हार के बाद 2009 में जाना पड़ा. पिछले सीज़न में टीम के कोच थे मिशाएल स्किबे, जो इस बार भी कोच हैं. टीम के एक सदस्य हलील आल्टिनटॉप विश्वकप के लिए राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे हैं.
लेखः उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादनः ए जमाल