1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उमर ने की अलगाववादियों की हौसला अफजाईः बीजेपी

९ अक्टूबर २०१०

बीजेपी ने कहा है कि भारत में जम्मू कश्मीर का विलय न होने की बात कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने अलगाववादियों की हौसला अफजाई की है. वहीं इस बारे में कांग्रेस का सिर्फ इतना कहना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

https://p.dw.com/p/PZtr
मुरली मनोहर जोशीतस्वीर: AP

वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "अब्दुल्लाह के बयान से कई संदेह पैदा होते हैं. क्या वह कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर का भारत में विलय नहीं हुआ है. क्या वह भारत के संविधान को चुनौती दे रहे हैं और अपने राज्य के संविधान को ही अनदेखा कर रहे हैं. उनका बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है जिससे अलगाववादियों को बल मिलता है. वे लोग भी तो यही बात कह रहे हैं लेकिन दूसरे शब्दों में."

पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री जोशी ने कहा कि उमर अब्दुल्लाह एक जिम्मेदार संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उन्हें विधानसभा में ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए. अब्दुल्लाह ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर का भारत में विलय नहीं हुआ है बल्कि वह भारत में शामिल हुआ. लेकिन जोशी का कहना है कि जम्मू कश्मीर के संविधान के सेक्शन 3 के मुताबिक यह राज्य भारत का अभिन्न अंग है. जोशी के मुताबिक अब्दुल्लाह ने अपने बयान से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है.

Kaschmir Kashmir Indien Polizei Protest Demonstration Muslime Steine Flash-Galerie
अशांति के दौर से गुजरता कश्मीरतस्वीर: AP

उधर सत्ताधारी कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और सभी राजनीतिक पार्टियों को इस बारे में कोई भी बयान देते वक्त सावधानी से काम लेना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "1947 से लेकर अब तक कांग्रेस कहती रही है कि यह राज्य भारत का अटूट अंग है और बना रहेगा. हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. जब उनसे इस मुद्दे पर जोशी के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा, "जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और मुख्य धारा की सभी पार्टियों की यह जिम्मेदारी है कि राज्य के बारे में कोई भी बयान देते वक्त सावधानी से काम लें."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें