उरुग्वे विश्व कप के लिए क्वालीफाई
२१ नवम्बर २०१३पिछले हफ्ते उरुग्वे ने पहले मुकाबले में जॉर्डन को 5-0 से हराया था. बुधवार के ड्रॉ के बाद दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग अभियान में पांचवीं रैंकिंग वाली टीम उरुग्वे अगले साल ब्राजील में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली 32वीं और आखिरी टीम बन गई. उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में खेले गए मुकाबले में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. क्वालीफाइंग के लिए खेले गए 18 मैचों के बाद मिली कामयाबी के बाद उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी ने पत्रकारों से कहा, ''हम सब इस कामयाबी से खुश हैं. सच्चाई ये है कि रास्ता बहुत कठिन था. हमें इसका मजा लेना चाहिए.''
उरुग्वे के खिलाड़ी मार्टिन कसारेस के मुताबिक पहले मुकाबले में मिली बड़ी कामयाबी के बाद दूसरे मुकाबले के लिए ध्यान केंद्रित रखना और कठिन हो गया था. मार्टिन कहते हैं, "5-0 से जीत के बाद हमें पता था कि मुकाबला और जटिल होगा. हमें पता था कि हमें मैच को गंभीरता से लेना होगा. हम स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जीत देना चाहते थे. और साथ ही शोर मचाने के लिए एक गोल दागना चाहते थे.''
थोड़ी उम्मीद कायम रखने के लिए जॉर्डन को कम से कम 5 गोल दागने पड़ते. मध्यान्तर के ठीक पहले घरेलू टीम के पास एक मौका था गोल करने का लेकिन वह मौका गोल में तब्दील नहीं हो पाया. गोल नहीं होने के बावजूद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार दर्शकों के जोश में कोई कमी नहीं आई. मैच की शुरुआत के पहले स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अलसिडेस गिया का वह गोल दिखाया जिसको दाग कर 1950 में उरुग्वे ने ब्राजील को हराकर दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाया था. 2010 विश्व कप में उरुग्वे सेमीफाइनल तक पहुंचा. साल 2002 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उरुग्वे फाइनल मुकाबले में पहुंचा था. हालांकि 2006 के विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने उरुग्वे को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलंबिया, इक्वाडोर और चिली पहले ही फुटबॉल विश्व कप में जगह बना चुके हैं.
कौन कौन खेलेगा वर्ल्ड कप
उरुग्वे की जीत के बाद वर्ल्ड कप तक पहुंचने वाली 32 टीमों के नाम हैं.
अफ्रीकाः
घाना
कैमरून
आइवरी कोस्ट
अल्जीरिया
नाइजीरिया
यूरोपः
जर्मनी
फ्रांस
इंग्लैंड
पुर्तगाल
स्पेन
ग्रीस
नीदरलैंड्स
इटली
क्रोएशिया
बोस्निया हर्जगोविना
स्विट्जरलैंड
रूस
एशियाः
ईरान
जापान
दक्षिण कोरिया
ऑस्ट्रेलिया
उत्तरी अमेरिकाः
कोस्टा रिका
होंडुरास
अमेरिका
दक्षिण अमेरिकाः
ब्राजील
अर्जेंटीना
कोलंबिया
इक्वाडोर
चिली
उरुग्वे
1992 में बनी टीम बोस्निया हर्जगोविना अगले साल अपना पहला विश्व कप खेलेगी.
एए/ओएसजे (रॉयटर्स, एपी)