एशियाड में भारत का पहला मेडल निशानेबाजी से
१३ नवम्बर २०१०गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया. हालांकि वह अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर 703.5 से पीछे ही रहे. उन्होंने पहले राउंड में 597 का स्कोर बनाया और दूसरे राउंड में 103.7 अंक हासिल करके कुल 700.7 का स्कोर बनाया. इस तरह वह चीन के किनान जू से पिछड़ गए. जू ने पहले राउंड में 598 अंक जुटाए और दूसरे में 104. दक्षिण कोरिया के किवोन किम 700 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
पिछली बार दोहा एशियाड में तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले नारंग भारत के अकेले ऐसे निशानेबाज रहे जो इवेंट के लिए क्वॉलिफाइ कर पाए. उनकी टीम के साथी अभिनव बिंद्रा और संजीव राजपूत क्वॉलिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए.
हालांकि भारत के इन तीनों निशानेबाजों ने भारत के लिए मिलकर एक मेडल जुटा लिया. 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही.
बैडमिंटन में भी भारतीय टीम के लिए नतीजे निराशाजनक रहे. पुरुष महिला दोनों ही टीमें अपने पहले मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. भारत की महिला टीम को इंडोनेशिया ने और पुरुष टीम को चीनी ताइपेई ने हराया.
साइना नेहवाल ने पहला मैच जीतकर भारत की उम्मीदें सिंगल्स में जिंदा रखी हैं. लेकिन टेनिस में भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गई हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन