एशेजः इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
२७ दिसम्बर २०१०ट्रॉट 61 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही सिडल ने इंग्लैंड की ओपनर जोड़ी को तोड़ दिया. 19 मिनट बाद ही कुक को सिडल ने 82 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. सिडल का शानदार कैच शेन वॉटसन ने लिया.
इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एंड्र्यू स्ट्रॉस को भी 69 रनों पर आउट कर दिया. दूसरे दिन गिरे दो विकेटों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 170 पर दो था लेकिन फिर ट्रॉट और पीटरसन ने पारी संभाली. 51 रनों के निजी स्कोर पीटरसन भी सिडल का शिकार हुए. जबकि कॉलिंगवुड और बेल को एंडरसन ने आउट किया. 96 वे ओवर में इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं. एशेज सीरीज का स्कोर फिलहाल 1-1 से बराबर है और इंग्लैंड अगर ऑस्ट्रेलिया के घर में उसी को मात देना चाहता है तो उसे मेलबर्न टेस्ट जीतना होगा. इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के देश में 1986-87 में हराया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एन रंजन