एसपीडी ने किया कैबिनेट में महिला समानता का वादा
७ मार्च २०१७मार्टिन शुल्त्स जर्मनी की सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के मनोनीत नेता हैं और अंगेला मैर्केल को सितंबर में होने वाले संसदीय चुनावों में चुनौती देंगे. यूरोपीय संसद के स्पीकर रह चुके मार्टिन शुल्त्स को जब से वामपंथी एसपीडी का चांसलर पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई है, वे अपने लोकलुभावन बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें चुनावों के बाद नई सरकार बनाने का मौका मिलता है तो वे अपनी कैबिनेट में पुरुषों और महिलाओं को बराबर संख्या में मंत्री बनायेंगे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में मार्टिन शुल्त्स ने कहा कि एसपीडी नई सरकार में बराबर महिलाओं और बराबर पुरुषों को नियुक्त करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन सरकार बनने की स्थिति में वे अपने भावी पार्टनर से भी ऐसा ही करने को कहेंगे. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब इतनी महिलायें जर्मनी में मंत्री पद संभालेंगी.
चांसलर अंगेला मैर्केल की कैबिनेट में उनके अलावा 15 सदस्य हैं जिनमें 9 पुरुष मंत्री हैं और छह विभागों की जिम्मेदारी महिला मंत्रियों के हाथों है. इनमें योहान्ना वांका शिक्षा मंत्री, उर्सुला फॉन डेय लाएन रक्षा मंत्री, बारबरा बेंडरिक्स पर्यावरण मंत्री, मानुएला श्वेजिष परिवार कल्याण मंत्री, ब्रिगिटे सिप्रीस अर्थनीति मंत्री और आंद्रेया नालेस श्रम मंत्री हैं. महिला मंत्रियों में दो चांसलर मैर्केल की सीडीयू पार्टी की हैं जबकि चार शुल्त्स की एसपीडी की हैं.
मार्टिन शुल्त्स की इस घोषणा का लक्ष्य महिलाओं का समर्थन जीतना भी हो सकता है. 2013 में हुए पिछले संसदीय चुनावों में 44 प्रतिशत महिला वोटरों ने चांसलर की सीडीयू पार्टी का समर्थन किया था जबकि सिर्फ 25 प्रतिशत महिला वोटरों ने एसपीडी को वोट दिया था. जीतने के लिए महिला वोटरों का समर्थन मायने रखता है. जर्मनी की वर्तमान संसद में 631 सदस्य हैं जिनमें महिलाओं की संख्या 230 है. इस समय संसद में 36.5 फीसदी महिला सदस्य हैं जो जर्मन संसद बुंडेसटाग के इतिहास की सबसे बड़ी संख्या है.
एमजे/एके (डीपीए)