1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक से बाहर नस्लवादी एथलीट

२५ जुलाई २०१२

लंदन ओलंपिक की शुरुआत एक एथलीट के निष्कासन से हुई. ग्रीस की ट्रिपल जंपर पारास्केवी पापाक्रिस्टू को एक नस्लभेदी ट्वीट के बाद ओलंपिक से निष्काषित कर दिया गया. उन्होंने अफ्रीकी लोगों पर नस्लवादी टिप्पणी की.

https://p.dw.com/p/15eXe
तस्वीर: Reuters

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में पारास्केवी पापाक्रिस्टू ने अफ्रीकी आप्रवासियों पर टिप्पणी की. ट्रिंपल जंप की खिलाड़ी ने नस्लभेदी टिप्पणी के साथ अति दक्षिणपंथी पार्टी का समर्थन भी किया. ट्वीट में उन्होंने कहा, "ग्रीस में इतने सारी अफ्रीकी हैं. पश्चिमी नील के मच्छर अब घर का बना खाना खाएंगे."

ट्वीट का पता लगते ही ग्रीस ने पापाक्रिस्टू को ओलंपिक खेलों से निष्काषित कर दिया. हेलेनिक ओलंपिक समिति ने एक बयान जारी कर कहा, पापाक्रिस्टू को "ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया गया है. उनका बयान ओलंपिक की भावना और विचार के खिलाफ है. उन्होंने ओलंपिक की भावना के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया और दुर्भाग्य से अब वह बाहर हैं. उसने गलती की और जिंदगी में हम गलतियों की सजा भुगतते हैं."

इस फैसले के साथ ही पापाक्रिस्टू के लंदन जाने की तैयारी धरी रह गयी है. वह फिलहाल एथेंस में हैं. उन्हें ट्रिपल जंप के मुकाबले से पहले लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी. 23 साल की पापाक्रिस्टू अब माफी मांग रही हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उन्होंने अंग्रेजी और ग्रीक में एक माफीनामा लिखा है. नोट में कहा गया है, "मैं बहुत शर्मिंदा हूं और माफी मांगती हूं. इसकी वजह से नकारात्मक प्रतिक्रिया हुई. मैं किसी को आहत और मानवाधिकारों का अतिक्रमण नहीं करना चाहती थी."

"ओलंपिक से जुड़ना मेरा सपना था और बिना उसकी भावना का सम्मान किये, उसमें भाग लेना संभव नहीं है." लेकिन उनकी इस माफी का कोई असर नहीं हुआ. ग्रीस की सत्ताधारी गठबंधन की वामपंथी पार्टी तो उन्हें हमेशा के लिए निष्काषित करने की मांग कर रही है. पार्टी का कहना है, "टीवी पर ओलंपिक खेलों को देखते हुए वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जितने मर्जी उतने अटपटे चुटकुले मार सकती हैं. लेकिन यह तय है कि वह लंदन में ग्रीस का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी." लंदन ओलंपिक के 16 मुकाबलों में ग्रीस के 105 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ग्रीस में आर्थिक मुश्किलों के बाद आप्रवासियों पर हमले बढ़े हैं. राजधानी एथेंस में हाल ही में पश्चिमी नील विषाणु से पीड़ित एक अफ्रीकी व्यक्ति की मौत हो गयी. ग्रीस में ऐसे ही पांच मामले और सामने आए हैं.

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें