1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर घाटी में कर्फ्यू हटा

२८ अक्टूबर २०१०

भारत में अलगाववादी हिंसा के कारण अशांति से जूझ रहे जम्मू कश्मीर में घाटी कर्फ्यू हटा लिया गया है. इससे श्रीनगर सहित अन्य अशांत इलाकों में सामान्य जनजीवन बहाल होता दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/Pr1M
खरीददारी के लिए उमड़े लोगतस्वीर: UNI

अलगाववादी गुटों ने पिछले कुछ दिनों से जारी अपनी हड़ताल गुरुवार को न करने का फैसला किया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने कश्मीर घाटी में श्रीनगर सहित सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया है. इससे पूरी घाटी में दुकानें और बाजार गुरुवार को खुल गए. सड़कों पर लोगों और यातायात के सभी साधनों की आवाजाही बनी हुई है. कुल मिलाकर घाटी में आम जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.

Srinagar Haupstadt des indischen Bundesstaates Jammu und Kaschmir
श्रीनगर का लाल चौकतस्वीर: UNI

हालांकि इसकी वजह से श्रीनगर में लोगों के काफी अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलने के कारण सड़को पर भयानक ट्रैफिक जाम लग गया. इससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इस बीच श्रीनगर से महज 50 किमी दूर स्थित बांदीपुरा में स्थानीय व्यापारियों ने गुरुवार को हड़ताल कर दी. ये लोग पथराव की वारदात के सिलसिले में एक दुकानदार को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने का विरोध कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुरा में बुधवार को पुलिस पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ मुठभेड़ में आठ लोग घायल हो गए. इस कारण से पूरे शहर में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें