केरल में कांटे की टक्कर
१३ मई २०११यूडीएफ और एलडीएफ दोनों 15-15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 13 अप्रैल को राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती हो रही है. यूडीएफ के उम्मीदवार एमकेएम प्रेमनाथ वाटाकारा में एक हजार वोटों से आगे चल रहे है. उधर वायानंद जिले में कांग्रेस के सी बालाकृष्णन सीपीएम के ईए संकरन से 348 वोटों से आगे बताए जाते हैं. कोझिकोड़ उत्तर में सीपीएम के उम्मीदवार ए प्रदीपकुमार कांग्रेस के पीवी गंगाधरन से 68 वोटों से आगे हैं. नंदापुरम में सीपीएम के ईके विजयन 820 वोटों से आए बताए जाते हैं.
मुख्यमंत्री और सीपीएम के दिग्गज नेता वीएस अच्युतानंदन मल्लपुझा निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं. जिन सीटों पर यूडीएफ के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें कालपेट्टा, वाटाकारा, वारकला, काझाकुट्ट्म, थोडुपुझा और मंजेरी शामिल हैं. एलडीएफ के उम्मीदवार धर्मादम, नादापुरम और कोझिकोड़ उत्तर में आगे चल रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः उभ