1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ मेहमानों की सेहत की फिक्र

१८ सितम्बर २०१०

भारत सरकार ने कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भारत आने वालों के लिए स्वास्थ्य से जुड़े निर्देशों की फेहरिस्त जारी की है. निर्देशों में इस दौरान डेंगू और स्वाइन फ्लू को देखते हुए लोगों से पूरी बांह के कपड़े लाने की भी बात है.

https://p.dw.com/p/PFJw
तस्वीर: UNI

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी इन निर्देशों में कहा गया है कि स्वाइन फ्लू का खतरा भारत में ज्यादा नहीं है और ये लगातार घट रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि स्वाइन फ्लू की महामारी अब आगे बढ़ चुकी है और उस दौर में पहुंच गई है जहां स्थानीय रूप से इसके पैदा होने और बढऩे का खतरा है. ऐसे में भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खेलों के दौरान किसी भी व्यक्ति के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने पर मुफ्त सलाह, जांच और इलाज देने की तैयारी की है.

Indien Commonwealth Games 2010 Jawaharlal Nehru Stadion
बरसात के कारण बढ़ा बीमारियों का खतरातस्वीर: AP

सरकार ने कहा है कि किसी को भी अगर इस बीमारी के लक्षण खुद में या किसी और में दिखें तो वो तुरंत एयरपोर्ट या दूसरी जगहों मौजूद डॉक्टर के पास जाए. मंत्रालय ने मेहमानों से खांसने या छींकने के दौरान मुंह ढंकने और भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचने की भी सलाह दी है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले मई से अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से 2316 लोगों की मौत हो चुकी है. इस साल अब तक 1 लाख 72 हजार लोगों में स्वाइन फ्लू का टेस्ट किया गया जिसमें करीब 41 हजार 200 लोग इसके पीड़ित पाए गए.

इसी तरह डेंगू के बारे में कहा गया है कि दुनिया की आबादी के 40 फीसदी लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां डेंगू के पैदा होने और फैलने का खतरा है. मेहमानों को पूरी बांह के कपड़ों के अलावा मच्छर भगाने वाली क्रीम, तेल, अगरबत्तियां और टिकिया लाने की भी सलाह दी गई है. राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 2100 मामले सामने आ चुके हैं.

लोगों से ये भी कहा गया है कि खेलों के बाद वापस लौटने पर अगले 12 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और बीमारियों पर नजर भी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें