1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ: 11 ठिकानों पर सीबीआई छापे

३० नवम्बर २०१०

भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के महसचिव ललित भनोट और महानिदेशक वीके वर्मा के घरों पर छापे मारे. यह मामला 107 करोड़ रुपये के स्कोरिंग अपडेट सिस्टम की खरीद से जुड़ा है.

https://p.dw.com/p/QLXh
तस्वीर: UNI

सीबीआई ने कुल 11 जगहों पर छापे मारे जिनमें इन दोनों अधिकारियों के घर शामिल हैं. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक ये सभी छापे राजधानी दिल्ली में मारे गए. भनोट और वर्मा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के करीबी सहयोगी हैं. सुरेश कलमाड़ी के तीन अन्य सहयोगी टीएस दरबारी, संजय महेंद्रु और एम जयचंद्रन को सीबीआई पहले ही हिरासत में ले चुकी है.

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने वीके वर्मा से पूछताछ की थी. लेकिन वह अलग मामला था. तब लंदन में 2009 में हुई क्वीन्स बैटन रिले के लिए दिए गए ठेकों पर सवाल जवाब हुए थे.

माना जाता है कि आयोजन समिति ने क्वीन्स बैटन रिले के लिए एएम कार की सहयोगी कंपनी एएम फिल्म्स को 45 हजार पाउंड का भुगतान किया. इसके लिए न तो जरूरी कागजी कार्रवाई की गई और न नियमों का पालन ही किया गया.

सुरेश कलमाड़ी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वह सीबीआई के सारे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. कलमाड़ी ने कहा, "मैं जांच का स्वागत करता हूं. मैं संसद में बयान दूंगा. मैं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिल चुका हूं. उन्होंने मुझसे कहा है कि जब भी संसद की कार्रवाई चलेगी, मैं अपना बयान दे सकता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी