कोलंबिया को हरा कर जापान ने रचा इतिहास
फीफा विश्वकप में उलटफेरों का दौर अब भी जारी है. टूर्नामेंट में शामिल जिन टीमों को खिताबी दौड़ में पीछे बताया जा रहा था, उनका चौंकाने वाला प्रदर्शन जारी है. खेल के पांचवें दिन भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
जापान की जीत
ग्रुप एच के मुकाबले में 61वीं रैंकिंग वाली जापान ने दक्षिण अमेरिकी टीम कोलंबिया को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया.
इतिहास रचा
इस जीत के साथ ही जापान ऐसी पहली एशियाई टीम बन गई है जिसने विश्व कप में किसी दक्षिण अमेरिकी देश को शिकस्त दी.
पुराना रिकॉर्ड
पिछले विश्व कप में कोलंबिया ने जापान को 4-1 के बड़े अंतर से हराया था.
रूस की जीत
ग्रुप ए के मुकाबले में मेजबान रूस ने मिस्र को 3-1 से हरा दिया. दो मैचों में छह अंक पाने के बाद रूस अब नॉकआउट चरण में पहुंच गया है.
पोलैंड हारा
दूसरी बार विश्वकप खेलने पहुंची सेनेगल की टीम ने ग्रुप एच के एक मुकाबले में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. अफ्रीकी टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें