क्या सऊदी अरब कराएगा भारत-पाकिस्तान में सुलह?
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी को भारत पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान से कई समझौते करने के बाद भारत आ रहे क्राउन प्रिंस ने दोनों मुल्कों के बीच तनाव भरे माहौल में सुलह कराने की बात कही है.
पड़ोसियों की सुलह
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए एक हाई प्रोफाइल सम्मेलन में सऊदी अरब ने कहा है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. इस मामले के मद्देनजर क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान के बड़े नेताओं से काफी बातचीत भी की.
भारत को उम्मीदें
क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत के लिए कई कारणों से अहम होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच निवेश, सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने समेत अक्षय ऊर्जा जैसे कई मुद्दों पर बात हो सकती है.
कारोबारी सहयोग
सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है. दोनों देशों के बीच करीब 28 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार होता है. वहीं भारत को 20 फीसदी कच्चे तेल की आपूर्ति सऊदी अरब से होती है.
पड़ोस में निवेश
17 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचे क्राउन प्रिंस ने खराब आर्थिक हालातों से जूझ रहे पाकिस्तान के साथ 20 अरब डॉलर के निवेश समझौतों पर दस्तखत किए.
कैदियों की रिहाई
निवेश के इतर, सऊदी अरब की जेलों में बंद कई हजार पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई का वादा भी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान से कर डाला. क्राउन प्रिंस को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से भी नवाजा गया.
दमदार स्वागत
पाकिस्तान ने क्राउन प्रिंस का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके स्वागत में 21 बंदूकों की सलामी दी गई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी गाड़ी में उन्हें बैठा कर लाए.
एशियाई यात्रा
क्राउन प्रिंस भारत से चीन के लिए रवाना होंगे. इस्तांबुल के सऊदी कंसुलेट में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में कड़ी आलोचना झेलने के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस एशियाई मुल्कों की यात्रा पर निकले हैं.