1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिसमस ट्री सजाता और मजे करता बॉलीवुड

२४ दिसम्बर २०११

क्रिसमस की धूम बॉलिवुड को भी अपने आगोश में ले रही है. ट्विटर और अपने ब्लॉग के जरिये अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और लारा दत्ता ने अपने चाहने वालों को क्रिसमस और नए साल की बधाइयां दी.

https://p.dw.com/p/13Ytu
तस्वीर: AP

"क्रिसमस की बधाइयां और आप सबको नया साल मुबारक हो.. आपको प्यार, खुशियां और जिंदगी भर के लिए शांति मिले. आप तंदुरुस्त और सुखी रहें, अपना ध्यान रखें." यह कह कर बिग बी ने अपने फैंस को मुबारकबाद दी है. क्रिसमस की बधाइयों के साथ भारत के नंबर वन एक्शन स्टार अक्षय कुमार इस त्योहार को कुछ संवेदनशीलता के साथ मनाने के लिए कहते हैं, "मेरी तरफ से एक अर्जी है, आप ज्यादा खर्च न करें, आप लोगों को जितना हो सके दें और यह याद रहे कि इस त्योहार में देने पर खुशी मिलती है. आप खूब खाएं, पिएं और मजे करें. मेरी क्रिसमस!"

Schauspieler Akshay Kumar
तस्वीर: AP

लारा दत्ता और शिल्पा शेट्टी, दोनों के लिए यह क्रिसमस खास रहेगा क्योंकि कुछ ही दिनों में दोनों मां बनने वाली हैं.अपने ट्विटर में शिल्पा ने कहा, "मेरे लिए सफेद क्रिसमस तो नहीं होगा, लेकिन फिर भी खुश होने का मौका है. मेरे ट्विटोस (ट्विटर फैंस) को बहुत सी बधाइयां. खूब मजे करें. "

दत्ता का कहना है कि औपचारिक तौर पर क्रिसमस आज से शुरू है. 24 दिसंबर की रात को क्रिसमस के लिए खास चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन होता है और क्रिसमस ट्री के नीचे तोहफे रखे जाते हैं. दत्ता के घर में कल एक बड़े से लंच का आयोजन किया गया है.

Shilpa Shetty
तस्वीर: UNI

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अपने फैंस को बधाइयां दे रहे हैं साथ ही वो यह भी चाहते हैं कि उनके चाहने वाले उन्हें किसी खास तरह से याद रखें. अनुपम खेर ने सैंटा क्लॉज के कपड़े पहन कर अपनी एक फोटो लगाई है. कहते हैं, "आप लोग मेरे सैंटा क्लॉज वाली फोटो की इतनी तारीफ कर रहे हैं, मुझे वापस सामान्य होने में डर लग रहा है...लेकिन फिर भी आप लोगों का बहुत धन्यवाद." फरहान अख्तर भी क्रिसमस के साथ साथ डॉन 2 के अच्छे प्रदर्शन का मजा ले रहे हैं. फैंस को अपनी ट्वीट में उन्होंने कहा, "फिल्म के बारे में आपके बढ़िया फीडबैक के लिए शुक्रिया. हमें खुशी है कि आपको मजा आया...आप ऐसे ही लिखते रहें...मैरी क्रिसमस."

Bollywood Schauspielerin Lara Dutta
तस्वीर: UNI

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें