1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुवाहाटी में बाघों की हड्डियों की तीसरी खेप जब्त

२१ जून २०१०

भारतीय कस्टम अधिकारियों ने बड़ी संख्या में बाघों की हड़्डियां जब्त की है. बाघ की इन हड्डियों को गैरकानूनी तरीके से चीन भेजा जा रहा था. इस बरामदी के साथ फिर उठे वही सवाल कि, ऐसे कैसे बचेंगे बाघ

https://p.dw.com/p/NyB3
तस्वीर: picture alliance/dpa

बाघ की हड्डियों और दूसरे वन्य जीवों के अंगों का यह जखीरा पूर्वोत्तर भारत के रास्ते चीन भेजा जाना था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक चीन भेजी जा रही इस तीसरी खेप में बाघों के अलावा 125 किलोग्राम पैंगुलिन की हड्डियां हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस जखीरे की कीमत 2,30,000 डॉलर यानी डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कस्टम विभाग ने इससे पहले भी गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ऐसे ही दो जखीरे जब्त किए थे. अब तक जब्त की गई इन हड्डियों और खालों की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है. तीनों ही मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जांच कहां तक पहुंची है, इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Flash-Galerie Tiger (Indien)
तस्वीर: AP

दुनिया के 167 देशों में बाघों के शिकार पूरी तरह पाबंदी है. लेकिन इसके बावजूद भारत में बाघ तेजी से कम हो रहे हैं. वन्य जीव संरक्षण से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक देश में हर साल औसतन 30 बाघों का शिकार किया जाता है. बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है. एक अनुमान के मुताबिक भारत में अब सिर्फ 1400 बाघ ही बचे हैं.

Flashgalerie Tiger (Indien)
तस्वीर: AP

वन्य जीव संरक्षण से जुड़े अधिकारी हमेशा से शिकायत करते आ रहे हैं कि चीन की वजह से भारत में बाघों का शिकार हो रहा है. इसे रोकने के लिए भारतीय अधिकारियों ने 2009 में चीन के साथ एक समझौता करने की कोशिश भी की. लेकिन दोनों पक्षों के बीच कोई करार नहीं हो सका.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन