1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल ने अमेरिकी गृह मंत्रालय पर मुकदमा ठोका

२ नवम्बर २०१०

सर्च इंजन गूगल ने अमेरिका के गृह मंत्रालय पर मुकदमा ठोक दिया है. गूगल का आरोप है कि संघीय एजेंसी ने मंत्रालय के 88000 कर्मचारियों के लिए ई मेल और दूसरे सॉफ्टवेयर के लिए करार में माइक्रोसॉफ्ट को फायदा पहुंचाया.

https://p.dw.com/p/PwLN
तस्वीर: AP

अमेरिका के संघीय मामलों की कोर्ट में दायर किए गए मुकदमे में गूगल ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्रालय ने पत्र लिख कर ऑनलाइन सेवाओं से गूगल को बाहर करने के लिए और सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट बिजनस प्रोडक्टिविटी ऑनलाइन सूट को शामिल करने के लिए कहा. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह खबर छापी है.

गूगल ने अपनी शिकायत में कहा है कि गृह मंत्रालय का सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट पर विचार करने के फैसले ने दूसरी कंपनियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया और उन पर गैरजरूरी रोक लगा दी. अमेरिकी गृह मंत्रालय अपने 88 हजार कर्मचारियों के लिए नए ईमेल डोमेन की तलाश में है. फिलहाल उसके कर्मचारी अलग अलग 13 डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

गूगल ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर मेल सिस्टम के लिए करार करने की प्रक्रिया खुली होती तो अमेरिकी करदाताओं के करोड़ों डॉलर की बचत होती और गृह मंत्रालय को एक बढ़िया सिस्टम भी मिल जाता.

गूगल ने मेल सिस्टम के रूप में गूगल एप्स नाम से एक नया एप्लीकेशन भी तैयार किया है. गृह मंत्रालय ने गूगल के आरोपों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. समाचार एजेंसी एपी के एसएमएस से भेजे गए सवाल का भी कोई जवाब नहीं दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें