1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लाडबाख को पीट कर ब्रेमेन आसमान पर

२३ अक्टूबर २०१०

बुंडसलीगा में महीने का आखिरी शनिवार ब्रेमेन के नाम रहा जो मोएनशनग्लाडबाख को एक के मुकाबले चार गोल से हराकर आठवीं पोजिशन पर पहुंच गया है. लीग की टॉप पांच टीमों में शामिल होने के लिए उसे बस एक अंक की जरूरत है.

https://p.dw.com/p/Pm58
गोल का जश्न मनाते मार्को मैरीन और वेस्लेतस्वीर: dapd

इस बार के सीजन में चैंपियंस लीग और बुंडसलीगा दोनों जगह ब्रेमेन ने खराब शुरूआत की लेकिन दिन गुजरने के साथ ही उसकी स्थिति मजबूत होती गई. खासतौर से मोएनशनग्लाडबाख के खिलाफ तो ब्रेमेन की किस्मत ने खूब साथ दिया. शनिवार को मिली जीत उसकी पिछले चार मैचों में ग्लाडबाख के खिलाफ तीसरी जीत है.

Flash-Galerie 2. Bundesliga 1860 München - Bielefeld
म्यूनिख का मैच बराबरी पर छूटातस्वीर: picture alliance / dpa

गोल दागने का आगाज किया जर्मनी के मार्को मैरीन ने जिनका सटीक फ्री किक मैच के पांचवें मिनट में ही गोल में घुस गया. इसके ठीक आठ मिनट बाद ब्राजीलियाई मिडफील्डर वेस्ले ने गोलकीपर की गलती का फायदा उठाकर गेंद को जाल के दामन में पहुंचा दिया.

बेल्जियन एक बार फिर बदकिस्मत साबित हुए जब मैच के 58वें मिनट में आरोन हंट का झन्नाटेदार शॉट ग्लाडबाख के डिफेंडर से टकराकर गोल में दाखिल हो गया. वैसे समय हमेशा एक सा नहीं रहता. ब्रेमेन के लिए भी बुरा दौर आया. गोलकीपर सेबास्टियन ने बचाव करके गोल को डिफेंडर मर्टसैकर की तरफ उछाल दिया. गेंद मर्टसैकर के पैर से टकराई और जब तक वह उसे रोकते वापस ग्लाडबाख के खिलाड़ियों के पास पहुंच गई. फिर मर्टसैकर गेंद को अपनी गोल में जाते हुए बस देखते ही रहे.

हालांकि ब्रेमेन ने इस बुरे वक्त को जल्दी ही अलविदा कह दिया. 75वें मिनट में पेरू के स्ट्राइकर क्लाउडियो पिजारो ने चौथा गोल किया और अब ब्रेमेन इतना आगे निकल गया कि ग्लाडबाख के लिए उससे पार पाना नामुमकिन था.

शनिवार को हुए एक अन्य मुकाबले में बायर्न म्यूनिख पांच सालों में पहली बार हैम्बर्ग को हरा सकता था लेकिन मुकाबला बराबरी पर छूटा और दोनों को एक एक अंक मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें