1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुंबन से परहेज करें, पहनावे का ख्याल रखें

२१ अगस्त २०१०

छोटे कपड़े पहनने से परहेज कीजिए, गले मिलने और चुंबन से दूरी रखिए और धर्म पर बातचीत मत कीजिए. सार्वजनिक शौचालय बेहद गंदे हैं इसलिए अपने टिश्यू अपने साथ रखिए. ये है कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दिल्ली आने वाले पर्यटकों को सलाह.

https://p.dw.com/p/Osta
तस्वीर: Zhang Ziting

कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति की वेबसाइट पर भारत में रहने के तौर तरीकों और यात्रा से जुड़ी सलाह दी जा रही है. ट्रैवलर्स जोन सेक्शन में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत आने वाले पर्यटकों को करीब 18 विषयों पर सलाह परोसी गई है. इनमें वीजा से लेकर शौचालय के इस्तेमाल तक जरूरी सलाह दी गई हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी बातों का भी जिक्र है जिनका पालन करना फायदेमंद हो सकता है या फिर जिन्हें करना शर्मिंदगी का सबब बन सकता है. कुछ खास टिप्स पर एक नजर.

1. "अगर आप भारत में हैं तो किसी महिला या लड़की का अभिवादन करते समय उसके गाल पर चुंबन करना बिलकुल भी सही नहीं हैं. लेकिन अगर आप ऐसे भारतीयों के समूह में हैं जो पाश्चात्य संस्कृति में रचा बसा है तो फिर ठीक है. अगर आपको लगता है कि कोई महिला हाथ मिलाने के लिए हाथ नहीं बढ़ा रही है तो फिर नमस्ते करना ही बेहतर है."

Ein Model stürzt auf der Fashion Week in Bryant Park
पहनावे का खास ध्यान रखने की सलाहतस्वीर: AP

2. "ध्यान रखिए कि भारत में सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करना (गले मिलना, चुंबन करना) सही नहीं माना जाता है. हालांकि सड़कों पर पुरुषों को आपस में कंधे पर हाथ डाले, गले मिलते देखा जाना रोजमर्रा की बात है."

3. "पहनावे में सादगी भारतीय जीवन का अहम हिस्सा है और समुद्र तटों से दूर स्थानीय रीतिरिवाजों का आदर किया जाना चाहिए. मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल जाते समय यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में पैंट या फिर लंबी स्कर्ट पहनी जानी चाहिए और कंधे ढके होने चाहिए. गुरुद्वारा जाते समय सिर भी ढका होना जरूरी है."

4. "अगर आपको कोई अपने घर आने का निमंत्रण दे तो फिर उसके लिए वाइन की बोतल, फूलों का गुलदस्ता या बच्चों के लिए मिठाई या चॉकलेट ले जाना न भूलें. घर में घुसने से पहले लोग आमतौर पर अपने जूते उतार देते हैं. फर्नीचर पर अपने पैर रखना बुरा समझा जाता है."

Bahai Tempel in Delhi, Indien
धर्म पर बात नहीं करेंतस्वीर: picture-alliance / Bildagentur Huber

5. "राजनीति पर भारत में आजादी से बात होती है और इस मुद्दे पर हरेक की अपनी राय है. इन मुद्दों पर लोग अपनी राय के विपरीत विचारों को सुनना स्वीकार कर लेते हैं लेकिन धर्म पर बात करने से बचा जाना चाहिए."

6. "अगर आप भारतीय तौरतरीकों को अपनाते हुए अपने हाथ से खाना खा रहे हों तो यह याद रखना जरूरी है कि बाएं हाथ से खाना खाना ठीक नहीं माना जाता."

7. "भारत में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या कम है और उनमें सफाई का खास ध्यान नहीं रखा जाता. इसलिए आपको सलाह है कि आप होटल या रेस्तरां में साफ सुथरे टॉयलेट का इस्तेमाल करें और अपने साथ टिश्यू हमेशा रखें."

8. "भारतीय जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए अगर कोई आपको घूर रहा है तो घबराएं नहीं. यह सिर्फ आपके बारे में जानने की इच्छा हो सकती है. छोटे शहरों या दूरदराज के इलाकों में लोग आपको घूर सकते हैं, वैसे कई बार ऐसा बड़े शहरों में भी हो सकता है. लेकिन इस बात का बुरा न मानें."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें