1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया

२ मार्च २०११

चेल्सी इस दौड़ में काफी पीछे था. लेकिन धीरे धीरे उसने गति बढ़ाई और मैनचेस्टर यूनाइटेड को पीछे छोड़ दिया. फिर अंतर इतना बढ़ गया कि यूनाइटेड उससे पार ही नहीं पा सका. इंग्लिश प्रीमियर लीग के अहम मैच में चेल्सी की जीत.

https://p.dw.com/p/10Rh5
तस्वीर: picture alliance/dpa

लंदन में मंगलवार को खेले गए मैच में चेल्सी ने खिताब की ओर तेजी से बढ़ते मैनचेस्टर यूनाइटेड की रफ्तार को धीमा कर दिया. हालांकि यूनाइटेड ने धांसू शुरुआत करके जता दिया कि उसकी रफ्तार को रोकना आसान नहीं होगा. 21वें मिनट में वेन रूनी ने सिर से हमला किया. लेकिन वह थोड़ा सा गड़बड़ा गए और गोल से चूक गए. फिर 29वें मिनट में उन्होंने गोल ठोंक ही दिया. यूनाइटेड के खेमे को आत्मविश्वास से भर दिया. पर हाफ टाइम से नौ मिनट पहले चेल्सी ने सब बराबर कर दिया. उसके डिफेंडर डेविड लुइज ने गोल किया और हाफ टाइम में अपनी टीम को बिना किसी तनाव के आराम करने का मौका दिया.

Fußball WM 2010 England Deutschland
रूनी का गोल बेकार गयातस्वीर: AP

इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले चैंपियन फुटबॉल क्लब चेल्सी को मैनचेस्टर यूनाइटेड 2002 से उसके घर लंदन में हरा नहीं पाया है.

हाफ टाइम के बाद चेल्सी के खिलाड़ी जब मैदान में उतरे तो उनके पांवों में चपलता का अंदाज ही अलग दिखा. उनके पास गेंद आती तो लाल शैतान कहे जाने वाले यूनाइटेड के खिलाड़ी बस पीछे पीछे दौड़ते दिखाई देते. फिर 71वें मिनट में मैदान पर नाटकीय हालात पैदा हो गए. यूनाइटेड के डिफेंडर क्रिस स्मालिंग और चेल्सी के यूरी जिरखोव के बीच तनातनी हो गई. रेफरी मार्टिन एटकिन्सन ने चेल्सी के पक्ष में फैसला दिया. यूनाइटेड के लिए यह फैसला घातक साबित हुआ क्योंकि चेल्सी को पेनल्टी मिली और लैम्पार्ड ने कोई गलती नहीं की.

तब खेल खत्म होने में 10 ही मिनट बाकी थे. चेल्सी के लिए 10 मिनट काटना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा. और खेल खत्म होने की सीटी बजते ही चेल्सी के लीग में 48 अंक हो गए. अब वह यूनाइटेड से 12 अंक पीछे चौथे नंबर पर है. खिताब बचाने की उम्मीदें जिंदा हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें