जमीन निगलने वाले विशाल सिंक होल
मौसम में बदलाव, जमीन से बहुत छेड़छाड़ या इंसानी लापरवाही कई बार शहरों की हालत खस्ता कर देती है. एक नजर ऐसी गलतियों से बनने वाले सिंक होल्स पर.
फुकुओका, जापान
एक व्यस्त चौराहे के बीच में सिंक होल बना. सिंक होल ने मुख्य सड़क की सभी लेनों को निगल लिया. पास में अंडरग्राउंड मेट्रो का काम चल रहा था, जिसके चलते ये विशाल गड्ढा बना.
ओटावा, कनाडा
मॉल के के पास अचानक जमीन धंस गई और पानी बाहर निकल आया. पानी के एक मेन पाइपलाइन के फटने से सिंक होल बना. पानी के प्रेशर ने जमीन को काट दिया और बड़ा हिस्सा धंस गया.
सैन एंटोनियो, अमेरिका
इस सिंक होल ने शहर के एक अधिकारी की जान ली और एक बुरी तरह जख्मी हुआ. गड्ढा इतना बड़ा था कि उसमें दो कारें समा गईं. जांच में पता चला कि पाइपलाइन में धमाके की वजह से गड्ढा बना.
लाहौर, पाकिस्तान
शहर के बीचों बीच सड़क पर बने गड्ढे से ट्रक को निकालने की कोशिश करते लोग. दक्षिण एशिया का मानसून बदनाम है. मानसून में भारी बारिश के चलते जमीन धंस गई.
शिकागो, अमेरिका
सड़क के बीच में बने इस सिंक होल में तीन कारें गिर गईं. कारों को निकालने की कोशिश करने वाली क्रेन भी सिंक होल ने निगल ली. अधिकारियों के मुताबिक पानी का पाइप फटने से ये नौबत आई.
सैन डियेगो, अमेरिका
सैन डियागो में 2007 में बने इस सिंक होल ने एक इमारत को निगल लिया. पांच घर बुरी तरह प्रभावित हुए. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक यह हादसा जमीन खिसकने से हुआ.
ग्वाटेमाला सिटी
चक्रवाती तूफान अगाथा और कुछ ज्वामुखीय विस्फोटों के चलते कई पाइपलाइनें फट गईं. इसकी वजह से मई 2010 में ग्वाटेमाला की राजधानी में एक विशाल सिंक होल बना. तीन साल बाद भी शहर में ऐसा ही एक और सिंक होल बना, जिसने दर्जनों घरों को लील लिया.
श्मालकाल्डेन, जर्मनी
2010 में श्मालकाल्डेन कस्बे में 30 मीटर चौड़ा और 40 मीटर गहरा सिंक होल बन गया. सिंक होल के चलते 15 परिवारों और 25 लोगों को घर छोड़ना पड़ा. समय बीतने के साथ गड्ढा बड़ा होता गया.