जर्मनी में फिर से लॉकडाउन
२ नवम्बर २०२०जर्मनी में सोमवार से एक महीने तक चलने वाला आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके. जर्मनी में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.
आंशिक लॉकडाउन के तहत रेस्त्रां और बार बंद रहेंगे. सार्वजनिक स्थलों पर दो से ज्यादा परिवारों के लोगों को मिलने की अनुमति नहीं होगी. स्वीमिंग पूल और जिम जैसी जगहों को बंद रखा जाएगा. लेकिन इस दौरान स्कूल और दुकानों को खुले रहने की अनुमति है जबकि चर्च में आप प्रार्थना के लिए जा सकते हैं. विरोध प्रदर्शन करने पर भी रोक नहीं होगी.
ये भी पढ़िए: पूरे यूरोप में कोरोना नियमों के खिलाफ प्रदर्शन
जर्मनी में कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखने वाली संस्था रॉबर्ट कॉख इंस्टीट्यूट ने बताया है कि बीते 24 घंटों में संक्रमण के 12 हजार नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सप्ताह के पहले दिन संक्रमण के मामले कम ही देखने को मिलते हैं क्योंकि सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग वीकेंड पर नए मामलों की रिपोर्ट नहीं भेज पाते हैं.
जर्मनी में बीते कुछ हफ्तों से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसीलिए जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने नए उपायों की घोषणा की है. हालांकि कुछ लोग आंशिक लॉकडाउन को पर्याप्त नहीं मान रहे हैं.
अगले दस में फिर से संघीय और राज्य के नेताओं की बैठक होगी और यह तय किया जाएगा कि क्या लॉकडाउन के उपायों को सख्त करने की जरूरत है या फिर संक्रमण की दर को देखते हुए दिसंबर में उनमें ढील दी जा सकती है.
इस बीच जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान ने लोगों से अपील की है कि एक दूसरे से संपर्क कम कर दें ताकि "सदी की विकट स्थिति" से निपटा जा सके. उन्होंने जर्मन टीवी जेडडीएफ से बातचीत में कहा कि "नवंबर में राष्ट्रीय प्रयास" की जरूरत है.
दूसरी तरफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रयेसुस कुछ दिन के लिए क्वारंटीन में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव निकला.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह ठीक हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वह डब्ल्यूएचओ की प्रोटोकॉल के तहत आने वाले दिनों में क्वरांटीन में रहेंगे और घर से काम करेंगे.
इस बीच यह भी पता चला है कि ब्रिटेन के प्रिंस विलियम को अप्रैल में कोरोना वायरस हो गया था लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की. उन्हें लगा कि इससे लोगों में डर फैल जाएगा. ब्रिटिश अखबार सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश राजगद्दी के वारिसों में दूसरे स्थान पर आने वाले प्रिंस विलियम को संक्रमण की वजह से सांस लेने में परेशानी हुई थी. उन्हें लगभग उसी समय संक्रमण हुआ जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स इसकी चपेट में आए थे.
एके/ एनआर (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore