1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में भी 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

१५ अप्रैल २०२०

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक दवा नहीं बन जाती, लोगों को इस वायरस के साथ जीना होगा.

https://p.dw.com/p/3axxT
Deutschland PK Merkel zur Corona-Pandemie
तस्वीर: Reuters/B. von Jutrczenka

उम्मीद की जा रही थी कि मैर्केल स्थानीय समय शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों को लॉकडाउन के फैसले के बारे में बताएंगी. यह कॉन्फ्रेंस पहले पांच और फिर छह बजे तक टलती चली गई. हालांकि इस दौरान सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आने लगी थी कि कॉन्फ्रेंस के दौरान चांसलर क्या घोषणा करने वाली हैं. जर्मनी उन देशों में से है जहां संक्रमण का आंकड़ा बहुत ज्यादा होने के बावजूद मरने वालों की संख्या काफी कम रही है. जहां पहले हर रोज छह से सात हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं पिछले दिनों में यह संख्या दो से चार हजार के बीच ही रही है. मैर्केल ने स्थिति को समझाते हुए कहा, "हमारे पास रिस्क लेने की क्षमता नहीं है. हमें समझना होगा कि हमें तब तक इस वायरस के साथ जीना है जब तक इसके खिलाफ कोई टीका या दवा नहीं बन जाती."

मैर्केल ने बताया कि मुख्य मंत्रियों के साथ चर्चा में किन किन मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने मास्क के इस्तेमाल पर भी जोर दिया और कहा, "हम लोगों से सार्वजनिक परिवहन और खरीदारी के दौरान मास्क के इस्तेमाल की अपील करते हैं. आने वाले दिनों में और मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे." जर्मनी में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है बशर्ते दुकान 800 वर्गमीटर से बड़ी ना हो. रेस्तरां, होटल, पब इत्यादि को अगले दो हफ्ते बंद ही रखा जाएगा. पत्रकरों के सवालों के जवाब देते हुए मैर्केल ने कहा कि रेस्तरां में लोग एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा आसानी से आते हैं. ऐसे में नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा.

दूरी बनाकर रखने की अपील

जो लोग अब काम पर जाना शुरू करेंगे उनसे मैर्केल ने दफ्तर में कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "हमें संक्रमण की पूरी चेन को पहचानना है. अगर हम ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं तो इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं." अगले दो हफ्तों तक देश में सभी स्कूल और डे केयर भी बंद रहेंगे. मैर्केल ने कहा, "स्कूलों को लेकर हमने लंबी चर्चा की. हम अपने बच्चों को लेकर लोगों की चिंताओं को समझते हैं." उन्होंने बताया कि 4 मई के बाद धीरे धीरे स्कूल खोले जाएंगे. ऐसे में अलग अलग मॉडल मुमकिन हैं. उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि हो सकता है कि एक बार में पूरी क्लास को ना पढ़ाया जाए ताकि बच्चे एक दूसरे से दूरी बना कर रख सकें. 4 मई के बाद पहले बड़ी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे.

Deutschland | PK Merkel | Corona
लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणातस्वीर: Reuters/B. von Jutrczenka

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवेरिया के मुख्यमंत्री मार्कुस जोएडर भी मौजूद थे. बवेरिया जर्मनी का वह राज्य है जिस पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. स्कूलों के बारे में बात करते हुए जोएडर ने कहा, "हम छोटे बच्चों से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे मास्क पहन कर घूमें और सुरक्षा के सभी उपायों को ठीक से समझें और उनका पालन करें." जर्मनी ने जिस तरह से कोरोना संकट को संभाला है उसके लिए दुनिया भर में जर्मनी की तारीफ हो रही है. जोएडर ने कहा, "हमने जो रणनीति बनाई थी वह सही थी. हमने बहुत जल्दी कदम उठाए और सही कदम उठाए.. जिन देशों ने पहले अलग सोचा था, आज वे भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं जो जर्मनी ने अपनाया. किसी ने ऐसा देर से किया, किसी ने नुकसान हो जाने के बाद." आने वाले दिनों के बारे में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "अगर हम चाहें कि दवा बनने से पहले ही हमारा जीवन सामान्य हो जाए, तो ये मुमकिन नहीं है.. जल्दबाजी करने की जगह धीरे धीरे आगे बढ़ने से ही सफलता मिल सकती है, अर्थव्यवस्था के लिए भी यही सही है."

रिसर्च पर होगा और निवेश

मैर्केल ने कहा कि आने वाले दिनों में रिसर्च पर और निवेश किया जाएगा ताकि पता किया जा सके कि किन दवाओं की वाकई जरूरत है. उन्होंने बताया, "कर्व फ्लैट हो चुका है. इस वक्त एक व्यक्ति एक और को संक्रमित कर रहा है. अगर ऐसा रहा तो हमारे मेडिकल सिस्टम पर दबाव नहीं बनेगा. लेकिन अगर यह एक की जगह 1.1 हो जाता है तो जनवरी तक हमारे अस्पतालों पर दबाव पड़ना शुरू होगा. अगर यह 1.2 होता है तो अक्टूबर तक और अगर 1.3 तो जून में ही." कॉन्फ्रेंस के दौरान टेस्ट करने की क्षमता को बढ़ाने की भी बात की गई. जोएडर ने कहा, "सिर्फ टेस्ट कर के ही हम सही डाटा तैयार कर सकते हैं और स्थिति को काबू में ला सकते हैं."

लॉकडाउन खुलने से पहले 30 अप्रैल को मैर्केल एक बार फिर मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी जिसमें 4 मई के बाद जीवन को फिर से पटरी पर लाने की दिशा में फैसले लिए जाएंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore