1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन आयरिश क्वालिफिकेशन कोलोन में

९ अक्टूबर २०१३

ब्राजील में अगले साल होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वालिफेकशन राउंड में जर्मनी की राष्ट्रीय टीम शुक्रवार को कोलोन में आयरलैंड से भिड़ रही है. इस मैच में जीत से जर्मन टीम का ब्राजील का टिकट पक्का हो जाएगा.

https://p.dw.com/p/19waW
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आयरलैंड के खिलाफ होने वाला क्वालिफिकेशन मैच जर्मनी की राष्ट्रीय टीम का 878वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. 5 अप्रैल 1908 को खेले गए पहले मैच के बाद से जर्मन टीम ने 508 मैच जीते हैं, 177 ड्रॉ रहे हैं और 192 में जर्मन टीम हारी है. अब तक हुए 877 मैचों में 898 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और जर्मन टीम ने 1970 गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ 1048 गोल हुए हैं.

जर्मन टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक 17 मैच खेले हैं जिनमें से 8 में जर्मनी की जीत हुई है. आयरलैंड को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि चार मैच बराबर रहे हैं. जर्मन ने आयरलैंड पर 31 गोल किए जबकि आयरलैंड ने 22 गोल किए हैं. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन का पहला मैच आयरलैंड में पिछले साल अक्टूबर में हुआ था जिसमें जर्मन टीम 6-1 से जीती थी.

1934 से खेल गए 82 क्वालिफिकेशन मैचों में जर्मनी सिर्फ दो हारी है. पहली बार 1985 में जर्मन टीम श्टुटगार्ट में हुआ मुकाबला पुर्तगाल से 0-1 से हार गई थी जबकि 2001 में उसे इंगलैंड के हाथों म्यूनिख में 1-5 की हार का सामना करना पड़ा. जर्मन टीम ने 62 मैच जीते हैं और 18 बराबर रहे हैं.

Deutschland Irland Fußball-WM-Qualifikation
डब्लिन में हुआ पिछला क्वालिफिकेशनतस्वीर: picture-alliance/dpa

योआखिम लोएव का जर्मन टीम के कोच के रूप में यह 98वां मैच है. 2006 में टीम का कोच बनने के बाद से वे 66 मैच जीते हैं, 15 हारे हैं और 16 ड्रॉ रहा है. राष्ट्रीय टीम के लिए कोलोन का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उसके मैदान पर हुए 23 मैचों में जर्मन टीम सिर्फ एक बार हारी है और वह भी 1935 में स्पेन की टीम के खिलाफ 1-2 से.

शुक्रवार को होने वाला मैच में जर्मनी के वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला होगा. अगर जर्मन टीम जीत जाती है तो वह ब्राजील का टिकट कटा सकती है. ड्रॉ की हालत में भी उसके ब्राजील जाने की संभावना बनी रहेगी, शर्त होगी कि स्वीडन ऑस्ट्रिया के खिलाफ न जीते. स्वीडन की जीत की हालत में भी 15 गोल के अंतर के कारण जर्मनी का आगे जाना पक्का है.

आयरलैंड जीत की स्थिति में भी जर्मनी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेगा, यदि स्वीडन ऑस्ट्रिया से नहीं जीतता है.लेकिन यदि स्वीडन की जीत होती है तो जर्मनी को मंगलवार को होनेवाले अंतिम क्वालिफिकेशन में स्वीडन के साथ ड्रॉ करना होगा. स्टॉकहोल्म में हार की स्थिति में जर्मनी को 2002 की तरह रेलिगेशन में जाना होगा. लेकिन इस साल इसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा.

एमजे/एनआर (डीपीए, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें