1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन नौसेना में बगावत से सरकार परेशान

२३ जनवरी २०११

जर्मन नौसेना में बगावत और अफगानिस्तान में गलती से गोली चल जाने से एक जर्मन सैनिक की मौत के सिलसिले में जर्मन रक्षा मंत्री कार्ल थियोडोर सु गुटेनबेर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं. वह खुद बेहद दबाव में हैं.

https://p.dw.com/p/101BN
गुटेनबर्ग मुश्किल मेंतस्वीर: AP

गुटेनबर्ग ने जर्मन अखबार बिल्ड आम जॉन्टाग से बात करते हुए कहा कि जर्मन सेना, नौसेना और वायु सेना, तीनों की जांच की जाएगी और पिछले हफ्ते की घटनाओं का कारण पता किया जाएगा. गुटनबेर्ग ने कहा, यह घटनाएं जर्मन सेना की मानकों के विरुद्ध हैं.

पिछले हफ्ते की इन घटनाओं से रक्षा मंत्री को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है. हालांकि चांसलर अंगेला मैर्केल ने उनके बोझ को हलका करते हुए उनके पक्ष में बोला है.

Flash-Galerie Piraterie Somalia Piraten festgenommen
तस्वीर: AP

शुक्रवार को गुटनबेर्ग ने जर्मन सैन्य परीक्षण जहाज गोर्श फोक के कप्तान नॉर्बर्ट शाट्ज को उनके पद से हटा दिया था. जहाज में एक 25 वर्षीय महिला कैडेट कुछ ऊंचाई से डेक पर गिर गईं और उनकी वहीं पर मौत हो गई. जहाज में बगावत और यौन शोषण की अफवाहें भी फैल रही थीं. गुटनबेर्ग ने जहाज को अर्जेंटीना के पास महासागर से तुरंत वापस आने के आदेश दिए हैं.

रक्षा मंत्री के दफ्तर पर आरोप लगाए गए हैं कि अधिकारियों ने अफगानिस्तान में एक सैनिक की मौत को लेकर जानकारी के साथ छेड़छाड़ की. अफगानिस्तान में सैनिकों के खतों के साथ भी छेड़खानी की गई है. दोनों आरोप अफगानिस्तान में जर्मन सेना की एक ही यूनिट को लेकर हैं. चिट्ठियों को लेकर खबर के कुछ ही देर बाद 12 लोगों के टेंट के सामने एक सैनिक मारा गया. सेना का कहना है कि उसकी मौत एक भरी हुई पिस्तौल के साथ लापरवाही से हुई है.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी