जर्मन सेना में हजारों नई भर्तियां
एकीकरण के बाद से जर्मन सेना में लगातार हुई कटौतियों का रूख अचानक बदला. 25 साल बाद सेना करेगी हजारों नई भर्तियां. नई चुनौतियों का सामना करने के लिए बढ़ेगा सेना का बजट.
जर्मन रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन ने घोषणा की है कि आने वाले सालों में जर्मन सेना बुंडेसवेयर में हजारों नए सैनिकों की भर्ती होगी. पिछले 25 सालों से लगातार सेना को घटाने और सैनिक खर्चों में कटौती का सिलसिला जारी था.
नई घोषणा के अनुसार अगले सात सालों में सशस्त्र बलों की तादाद बढ़ाकर 14,300 सैनिकों और 4,400 असैनिक पदों को भरा जाएगा. शुरुआत 7,000 नई भर्तियों की घोषणा से होगी. कई दूसरे पदों पर आंतरिक भर्तियां होंगी.
जर्मन सैनिकों और पूर्व सेना अधिकारियों के संघ ने रक्षा मंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे उनके पहले की नीतियों से "180-डिग्री" का बदलाव बताया है. पिछले दशकों में सेना के बजट और कर्मचारियों में कटौती की आलोचना होती रही है.
1990 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के एकीकरण के समय में बुंडेसवेयर की संख्या 585,000 सैनिकों से घट कर 177,000 रह गई है. ये नई घोषणा ऐसे वक्त में आई है जब रूस लगातार अपना सैनिक दबदबा बढ़ाता जा रहा है और जर्मनी कई देशों में सैनिक मिशन में शामिल है.
जर्मन सेना ने इराक और सीरिया में आईएस जिहादियों के खिलाफ लड़ाई के लिए बने गठबंधन में भी हिस्सा लिया है. दिसंबर 2015 में जर्मन सेना में कुल 178,000 सैनिक थे. 2011 से ही सैनिकों की ऊपरी संख्या 185,000 तय थी.
माली में भी जर्मन बुंडेसवेयर ने एक यूएन मिशन के अंतर्गत अपनी सैनिक टुकड़ियां भेजी हुईं हैं. यह सैनिक पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सरकार और विद्रोहियों के बीच तय हुए शांति समझौते की निगरानी कर रहे हैं.