जापान: एक और संयंत्र का कूलिंग सिस्टम खराब
१३ मार्च २०११जापान की परमाणु और उद्योग सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी दी, टोकियो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी के फुकुशिमा डायची परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर की आपात कूलिंग सेवा भी ठप्प हो गई है. शनिवार को पहले नंबर के रिएक्टर में विस्फोट हुआ जिससे इमारत की छत और ऊपरी दीवारें उड़ गई.
इसके बाद जापान में परमाणु दुर्घटना की चिंता जताई गई. सरकार ने बाद में जानकारी दी कि धमाका परमाणु रिएक्शन होने वाली जगह पर नहीं बल्कि संयंत्र से बाहर हुआ और कम मात्रा में रेडिएशन बाहर हवा में गया.
डेढ़ लाख लोगों को हटाया
न्यूक्लियर सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नौ लोगों पर विकिरण का असर हुआ हो सकता है. यह भी आशंका है कि रेडिएशन का असर 160 लोगों को हुआ हो सकता है.
उधर जापान ने संयुक्त राष्ट्र के एटॉमिक वॉचडॉग को जानकारी दी है कि फुकुशिमा डायची के परमाणु संयंत्र के कारण हवा में मिले विकिरणों की मात्रा कम हुई है. वहीं संयंत्र के बाहर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम चार कर्मचारियों के घायल होने के भी समाचार हैं. आस पास के करीब डेढ़ लाख लोगों को वहां से हटाया गया है. वहीं आईएईए ने कहा है कि अभी लोगों को हटाने का काम खत्म नहीं हुआ है.
जापान की परमाणु सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि यह परमाणु दुर्घटना 1979 के थ्री माइल आयलैंड और 1986 के चेरनोबिल जितनी भयावह नहीं है. आईएईए ने बताया कि रिएक्टर में दुर्घटना का असर कम करने के लिए टेपको ने प्राइमरी कंटेनमेंट वेसल में बोरोन और समुद्री पानी का मिश्रण डालने की सलाह दी है. जापान के निसा ने इस उपाय पर अमल शुरू कर दिया है.
सुनामी से बिखरा देश
उधर शुक्रवार सुबह जापान में आए भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने जो कहर ढाया है उसकी भयावहता पानी के उतरने के साथ सामने आ रही है. भूकंप के केंद्र के पास के शहर सिंडाई में खेती की जमीन, घर पूरी तरह से खत्म हो गए हैं.
हर जगह कीचड़ और उल्टे पल्टे वाहन, घर, नावें पड़ी हुई हैं. वहीं सिंडाई के पास के शहर मिनामिसानरिकू में आधे लोग यानी कुल दस हजार लोग लापता हैं. अभी तक 1,300 लोगों के मरने की पुष्टि जापान की सरकार ने कर दी है. इसके और बढ़ने की आशंका है.
मलबे, कीचड़ और बिखरी जिंदगी के बीच एक अच्छी खबर यह भी रही कि एक लापता जहाज न केवल समुद्र में मिल गया बल्कि उसके सभी 81 लोगों को बचा लिया गया. इन सभी को हवाई जहाज की मदद से बचाया गया.
दुनिया भर से जापान को मदद पहुंच रही है. शनिवार को जापान में राहत दल पहुंचने शुरु हुए. जापान में करीब 50 हजार अमेरिकी सैन्य अधिकारी हैं जो अब सुनामी से प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़