टीएसजी 1899 हॉफ़ेनहाइम का चमत्कार
२२ जनवरी २००९क्लब के सबसे बड़े स्पांसर, सॉफ़्टवेयर के अरबपति डीटमार हॉप्प कहते हैं कि वे यूरोप कप के बारे में फ़िलहाल नहीं सोच रहे हैं. वे कहते हैं कि यह दूर की बात है. उन्हें उएफ़ा कप की चिंता नहीं सता रही है. उनका लक्ष्य है कि नीचे गिरने के स्थानों से उपर अपनी जगह पक्की की जाए. राल्फ़ रांगनिक को भी नहीं लगता है कि वे बुंडेसलीगा में कोई बहुत बड़ी करामात दिखा पाएंगे. वे कहते हैं कि अगर नीचे गिरने की चिंता न रहे, तो यह एक मार्के का प्रदर्शन होगा.
अभी तक कोई स्टेडियम नहीं
बुंडेसलीगा में आने के बाद हॉप्प फिर से अपना बटुआ खोलेंगे – ऐसा सोचने वालों को निराश होना पड़ा है. पिछले साल की ख़रीद के बाद इस साल सिर्फ़ श्टुटगार्ट से चालीस लाख यूरो की कीमत पर आंद्रेयास बेक को लाया गया है.
लेकिन बुंडेसलीगा के इस नए बच्चे के लिए कई मोर्चे खुले हुए हैं. फ़ैन समुदाय बढ़ता जा रहा है. अपना स्टेडियम नहीं है, लेकिन 11600 सीज़न टिकट बिक चुके हैं. दिसंबर तक मानहाइम के कार्ल बेंत्ज़ स्टेडियम का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसके बाद 6 करोड़ की लागत का स्टेडियम बन चुका होगा. सिंसहाइम के इस नए स्टेडियम में 30 हज़ार दर्शकों के लिए जगह होगी.