1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"ड्रग तस्कर और भ्रष्ट है हामिद करजई का भाई"

२९ नवम्बर २०१०

अमेरिकी अधिकारी मानते हैं कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का भाई नशीली दवाओं का सौदागर और भ्रष्ट नेता है. यह खुलासा विकीलीक्स द्वारा जारी किए ताजा दस्तावेजों में हुआ है.

https://p.dw.com/p/QKhB
अफगान राष्ट्रपति हामिद करजईतस्वीर: AP

अफगान राष्ट्रपति के सौतेले भाई अहमद वली करजई कंधार की विधायिका के अध्यक्ष हैं. उन पर अफीम के व्यापार में शामिल होने और निजी सुरक्षा कंपनियों के साथ भ्रष्ट संबंधों के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन वह दक्षिणी प्रांत कंधार में एक ताकतवर हस्ती हैं जहां अमेरिकी और अफगान सेनाएं तालिबान के खिलाफ नौ साल से जंग लड़ रही हैं. लीक दस्तावेजों के मुताबिक इसी जंग की खातिर अमेरिकी अधिकारी वली करजई के भ्रष्ट आचरण पर चुप्पी साधे रहे हैं.

अमेरिकी अधिकारी असल में वली करजई के बारे में क्या सोचते हैं, इसका पता काबुल में अमेरिकी दूतावास से भेजे गए संदेशों से चलता है. विकीलीक्स द्वारा जारी किए गए ये दस्तावेज कहते हैं, "हालांकि हमें एडबल्यूके (अहमद वली करजई) के साथ वास्ता रखना है, लेकिन उन्हें एक भ्रष्ट नेता और अफीम का तस्कर माना जाता है." यह संदेश सितंबर 2009 में भेजा गया. इससे कुछ ही वक्त पहले अमेरिकी राजदूत फ्रैंक रुजेरो और वली करजई के बीच मुलाकात हुई थी.

संदेश में कहा गया, "मीटिंग में करजई सफेद सलवार कमीज और जैकेट पहन कर आए. वह कुछ परेशान लग रहे थे. लेकिन यह बताने में काफी उत्सुक थे कि कंधार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहमियत रखता है."

मई में दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो के कमांडर ब्रिटिश मेजर जनरल निक कार्टर ने कहा था कि अच्छा हो करजई धीरे धीरे प्रांत की सत्ता गवर्नर तूरयाली वेसा को सौंप दें. अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में कंधार सबसे महत्वपूर्ण जगह है. वहां अमेरिका ने अपने हजारों सैनिक तैनात कर रखे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें