ढह गई ओलंपिक के लिए बनी बाइक लेन
२२ अप्रैल २०१६विज्ञापन
इस लेन को रियो डे जेनेरियो में समुद्रतट से लगी चट्टानों पर ओलंपिक की साइकिल प्रतियोगिताओं के लिए बनाया गया था. हादसे के समय समुद्री लहरें अपने उफान पर थी. लहरों के टकराने से 50 मीटर का ट्रैक टूट कर नीचे समुद्र में आ गिरा. इस हादसे में दो लोगों की जानें चली गई हैं जबकि बाकी घायल लोगों को समुद्र से बाहर ले आया गया है. ओलंपिक के लिए बनाई गई इस लेन के इस तरह गिर जाने से सुरक्षा को लेकर कुछ गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.