तस्वीरों में: बर्लिन फैशन वीक
२० जनवरी २०११बर्लिन फैशन वीक में ह्यूगो बॉस, गैस जीन्स और बर्लिन के मशहूर डिजाइनर मिषाएल मिषालसकी सहित कई बडे़ नाम हिस्सा ले रहे हैं.
इस साल के फैशन वीक में कई नई दुकानें और रेस्तरां खुले हैं जो सिर्फ इस इवेंट के दौरान नजर आएंगे और जैसे ही फैशन वीक को समेटा जाएगा, ये दुकानें और रेस्तरां भी ओझल हो जाएंगे.
विंटर 2011/2012 श्रेणी के लिए करीब दो लाख लोगों के बर्लिन आने की उम्मीद है और बर्लिन को इससे 14 करोड़ यूरो की कमाई होने संभावना जताई जा रही है. फैशन वीक के दौरान मध्य बर्लिन के बेबेल प्लात्स में करीब 40 कैटवॉक शो होंगे.
बर्लिन के मेयर क्लाउस वॉवराइट ने इस समारोह की तुलना पैरिस और मिलान के फैशन शो से करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि बर्लिन की खूबी युवा डिजाइनरों को आकर्षित करने और ऐसे परिधानों को बढ़ावा देने में है जिन्हें पहनकर आप कहीं भी आ जा सकें.
वॉवराइट के मुताबिक वह नकल नहीं करना चाहते बल्कि मौलिकता को ताकत के रूप में पेश करना चाहते हैं.
बेबेलप्लात्स में डिजाइनर, फैशन पर लिखने वाले पत्रकारों और ग्लैमर की दुनिया के छोटे बड़े नाम जश्न में शामिल होने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. अजीबोगरीब हेयर स्टाइल और भड़कीली पोशाकों के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.
पहले दिन बेल्जियन निटवियर एएफ वेन्डेफोर्स्ट, ऑस्ट्रिया के डिजाइनर ली होशेक और इटली के लेबल दिमिक्षी के परिधानों में मॉडल रैंप पर उतरीं. यह शायद आखिरी बार है जब बेबेलप्लात्स में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
यह वही स्थान है जहां हिटलर के शासनकाल में प्रोपेगेंडा मंत्री के उकसाने पर विरोधी विचारधारा वाली हजारों किताबों को नाजियों ने जला दिया था. बेबेलप्लात्स पर समारोह के आयोजन पर कई लोग आपत्ति जता रहे थे जिसके बाद आगे से शायद यह किसी दूसरे स्थान पर कराया जाए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार