थमा हार का सिलसिला
४ नवम्बर २०१३आंद्रे हान ने 27वें और 49वें मिनट में ऑग्सबुर्ग के लिए गोल किया. टीम को लंबे वक्त बाद किसी कड़ी टीम के खिआफ इस तरह की शुरुआत मिली. हालांकि पेनल्टी स्पॉट से माइंस के एरिक माक्सिम ने 59वें मिनट में एक गोल दागकर संघर्ष को जिंदा रखा.
माइंस की टीम 10 लोगों के साथ खेल रही थी. सेकंड हाफ में आए खिलाड़ी क्रिस्टियान विटको को रेड कार्ड दिखा दिया गया. विटको चोटिल हाइंस मुलर की जगह खेलने आए थे.
इस जीत के साथ बुंडेसलीगा में ऑग्सबुर्ग का हार का सिलसिला थम गया. अब उसके माइंस, हनोवर, श्टुटगार्ट और होफेनहाइम के साथ 13 अंक हैं. टीम के कोच मार्कुस वाइनसीर्ल ने कहा, "आखिर में बहुत तनाव हो गया था क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में बाद में हमारे खिलाफ गोल हुए. हालांकि हमने पहले हाफ अच्छा खेला."
उधर माइंस के लिए यह हार बाहरी मैदान पर लगातार चौथी हार थी. माइंस के कोच थोमास टुषेल ने कहा, "हम कम से कम एक अंक यहां से चाहते थे. और हम हताश हैं कि हम ऐसा नहीं कर सके."
सांटियागो ग्रासिया के गोल ने ब्रेमन को हनोवर पर 3-2 से जीत दिलाई. हंगरी के स्ट्राइकर साबोल्च हुस्ती के गोल ने पहली बार तो हनोवर को आगे पहुंचा दिया लेकिन दूसरी टीम के क्लेमेंस फ्रिट्ज ने दो गोल मारकर अपनी टीम को मैच जिता दिया. अब ब्रेमन 15 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है, हैनोवर से दो स्थान ऊपर. हनोवर को पांच मैचों में से अभी तक सिर्फ एक ही अंक मिला है.
बायर्न म्यूनिख 29 अंकों के सात अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने होफेनहाइम को 2-1 से हराया था. टीम ने इस जीत के साथ ही लगातार 36 मुकाबलों में न अविजित रहने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
अन्य मैचों में बोरुसिया डॉर्टमुंड ने श्टुटगार्ट को 6-1 से हराया तो लेवरकूजेन ब्राउनश्वाइग हाथों मात खाने के बाद 25 अंकों के साथ तालिका में नीचे उतर गया.
रिपोर्टः ओलिविया फ्रिट्ज/एएम
संपादन: ओंकार सिंह जनौटी