1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में अंकों का संघर्ष

२१ अप्रैल २०१४

चोटी का फैसला हो चुका, अब जर्मनी की प्रमुख फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में निचले स्थानों की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. इन मुकाबलों में यह फैसला होगा कि कौन सी टीम प्रथम लीग में रहेगी और कौन दूसरी लीग में फिसल जाएगी.

https://p.dw.com/p/1Bljw
श्टुटगार्ट की खुशीतस्वीर: Getty Images/AFP/Thomas Kienzle

श्टुटगार्ट ने रविवार को बेहतरीन नतीजा देते हुए शाल्के को 3-1 से पछाड़ा और तालिका की अंतिम तीन टीमों से फासला 4 प्वाइंट का बना लिया. इस जीत के बाद पहली लीग में बने रहने के लिए उसका संघर्ष करीब करीब पूरा हो गया है और अगर बाकी बचे तीन राउंड में कोई भारी उलटफेर नहीं होती तो बुंडेसलीगा में उसकी जगह पक्की है. हालांकि श्टुटगार्ट के अधिकारियों में फिलहाल कोई नहीं स्वीकार करेगा कि क्लब पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन निचली तीन टीमों के लिए 4 प्वाइंट के फासले को तय करना आसान नहीं है.

हालांकि शाल्के को हराना इतना आसान नहीं था, जितना अंतिम स्कोर दिखाता है, लेकिन प्रतियोगिता के मौजूदा स्तर पर प्रदर्शन से ज्यादा प्वाइंट की अहमियत है. श्टुटगार्ट के कोच हुब स्टीवेंस ने जीत के बाद कहा, "हमारा थोड़ा सौभाग्य था कि हमें फ्री किक से बढ़त मिल गई, और उसके बाद भी देखा जा सकता था कि टीम के अंदर कुछ असुरक्षा थी." खासकर यह तब साफ हो गया जब शाल्के ने स्कोर 1-3 कर दिया.

काकाओ के लिए अहम

यह मैच खासकर ब्राजील में जन्मे जर्मन खिलाड़ी काकाओ के लिए अहम रहा जिन्होंने चोट के कारण लंबे समय के खराब प्रदर्शन के 574 दिन बाद फिर से गोल किया. 2003 से श्टुटगार्ट से खेल रहे काकाओ ने 2007 में बुंडेसलीगा का टाइटल जीता था. टीम के लिए दूसरा गोल करने के बाद काकाओ ने कहा, "मेरे गोल के बाद बहुत खुशी हुई." श्टुटगार्ट अपना अगला मैच हनोवर के खिलाफ उसी के मैदान पर खेलेगा. टूर्नामेंट के अंत में उसके दो मैच वोल्फ्सबुर्ग और बायर्न म्यूनिख के खिलाफ होंगे. यदि तालिका की अंतिम तीन टीमें ब्राउनश्वाइग, न्यूरेमबर्ग और हैम्बर्ग जीतना शुरू नहीं करतीं तो श्टुटगार्ट का लीग में रहना तय है.

Fußball Bundesliga 31. Spieltag 1. FC Nürnberg - Bayer 04 Leverkusen
हैरान न्यूरेमबर्ग का गोलकीपरतस्वीर: REUTERS

इससे पहले हुए मैचों में न्यूरेमबर्ग को 4-1 से रौंद कर बायर लेवरकूजेन ने फिर से चौथा स्थान हथिया लिया. अगले सीजन में चैंपियंस लीग में बने रहने के लिए यह स्थान बहुत ही अहम है.तालिका की पहली तीन टीमें सीधे क्वालिफाई करती हैं जबकि चौथी टीम को क्वालिफाईंग मैच खेलना पड़ता है. लेकिन अगले तीन मैचों में लेवरकूजेन को इस जगह की सुरक्षा के लिए संघर्ष करना होगा. वोल्फ्सबुर्ग उससे सिर्फ एक प्वाइंट पीछे है. उसने शनिवार को हैम्बर्ग को 3-1 से मात दी थी और 24 घंटे इस जगह पर रहा.

हार का सिलसिला खत्म

शनिवार को बायर्न म्यूनिख का तीन मैचों का जीत न पाने का सिलसिला खत्म हुआ और उसने तालिका में नीचे चल रहे क्लब ब्राउनश्वाइग को बहुत ही सामान्य तरीके से 2-0 से हराया. बुधवार को उसका मुकाबला चैंपियंस लीग के सेमी फाइनल के पहले लेग में रियाल मैड्रिड से है. लेकिन इस जीत के बाद बुंडेसलीगा में बायर्न के 81 प्वाइंट हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रही डॉर्टमुंड से 17 प्वाइंट आगे हैं.

डॉर्टमुंड ने इस हफ्ते माइंस को 4-2 से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की. क्लब के कोच युर्गेन क्लॉप ने माइंस को 2001 से 2008 तक कोच किया था. डॉर्टमुंड ने छठे ही मिनट में एक अजीब से स्ट्राइक के साथ बढ़त हासिल कर ली. हालांकि गोल पर विवाद था लेकिन वह बना रहा. जापानी खिलाड़ी शिंजी ओकाजाकी ने दो गोल कर एक समय स्कोर 2-2 से बराबर किया लेकिन इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाया. डॉर्टमुंड ने तीन अंकों के साथ चैंपियंस लीग में अपनी जगह पक्की कर ली है.

दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वोल्फ्सबुर्ग ने हैम्बर्ग को 3-1 से हराकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बुंडेसलीगा का मौजूदा टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से वह हमेशा प्रथम लीग में रही है और यह पहला मौका होगा जब उसके सामने दूसरी लीग में लुढ़कने का खतरा है. बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख को 4-2 से हराने के बाद फ्राइबुर्ग ने लीग में अपनी जगह बचा ही ली है. और इसी तरह वैर्डर ब्रेमेन ने होफेनहाइम पर 3-1 की जीत के बाद खतरे से जोन से 11 प्वाइंट दूर है. बर्लिन और ऑग्लबुर्ग का मैच 0-0 से बराबर रहा.

एमजे/आईबी (डीपीए, एएफपी)