नो प्रोब्लम के बाद अनिल फिर एक्टिंग की ओर
३० दिसम्बर २०१०कई बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद अनिल कपूर की नो प्रॉब्लम बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही. इस साल अनिल की बनाई ये दूसरी फिल्म थी. इससे पहले उन्होंने आयशा बनाई जिसमें उनकी बेटी सोनम कपूर ने काम किया. अगले साल अनिल एक्टिंग में व्यस्त रहने वाले हैं इसलिए फिलहाल फिल्म बनाने का काम बंद हो रहा है. समाचरा एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अनिल ने कहा, "मैंने 2010 में आयाशा और नो प्रॉब्लम बनाने का लक्ष्य रखा था, दोनों फिल्में रिलीज हो गई हैं और अब एक्टिंग के लिए कुछ नई फिल्में साइन करने का वक्त आ गया है."
फिलहाल अनिल प्रियदर्शन की तेज और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जल्दी ही रेस-2 की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. अनिल के मुताबिक हिंदी फिल्मों से बीच में दूर रहने की वजह उनकी विदेशी फिल्मों में व्यस्तता रही है. अनिल ने कहा,"मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़े सारे कार्यक्रमों में मौजूद रहना पड़ा इसके बाद टीवी शो 24 ने भी मुझे काफी व्यस्त रखा. शो के लिए करीब छह महीने तक मैं लॉस एंजिल्स में रहा."
ज्यादातर फिल्में 2011 में रिलीज होने वाली हैं लेकिन इस दौर में अनिल दुनिया के अलग अलग देशों में व्यस्त रहे. पिछले कुछ दिनों में उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिशन इम्पॉसिबल-4 ही रहा है. अनिल का कहना है कि वो कितनी फिल्में करनी है इसका कोई दायरा तय नहीं करते और सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पास किस तरह की स्क्रिप्ट आती हैं. अनिल ने बताया, "1983 से ही जब नायक के रूप में मेरी पहली फिल्म आई वो सात दिन, मैं कभी पूरे साल में सिर्फ एक ही फिल्म करता हूं तो कभी एक ही साल में चार चार. सब कुछ इस बात से तय होता है कि मुझे किस तरह की भूमिकाओं के प्रस्ताव आते हैं या फिर स्क्रिप्ट कैसी है. अगर कोई स्क्रिप्ट मुझे पसंद आ जाती है तो तो मैं साल में दो तीन फिल्में भी कर लेता हूं जैसा कि अभी कर रहा हूं."
माधुरी दीक्षित के साथ 1990 के दशक में कई रोमांटिक फिल्में कर चुके अनिल फिलहाल एक्शन और कॉमेडी की ढेर सारी फिल्में करने के बाद वापस उसी तरह की फिल्में करना चाहते हैं. अनिल ने बताया कि उनके पास कई रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ओ सिंह