पांच करोड़ में बिके ओएजिल
३ सितम्बर २०१३24 वर्षीय ओएजिल के साथ आर्सेनल ने 165,000 यूरो प्रति हफ्ते के लिए चार साल का करार किया है. ट्रांसफर के अंतिम दिन सोमवार को फैसले की घोषणा करते हुए आर्सेनल के मैनेजर आर्सेने वेंगर ने कहा, "मैंने पूरी गर्मियों में कहा था कि हम टॉप क्लाविटी के खिलाड़ियों को इस क्लब में लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मेसुत टॉप क्वालिटी के फुटबॉलर हैं जो हमारी प्रतिभाशाली टीम के लिए बढ़िया साबित होंगे." आर्सेनल ने गोलकीपर एमिलियानो विवियानो को इटली की पालेर्मो टीम से एक साल के लोन पर लिया है.
रियाल मैड्रिड के फैंस ने ओएजिल के ट्रांसफर पर कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है. सबसे ज्यादा बिकने वाले खेल दैनिक मार्का में 77.7 प्रतिशत और एएस दैनिक में 66 प्रतिशत फैंस ने जर्मन खिलाड़ी को बेचे जाने का विरोध किया है. राष्ट्रीय टीम के लिए 47 मैच खेलने वाले मेसुत ओएजिल स्पेन में खिलाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक यह जगह ब्राजील के रोबिन्यो के पास थी जिन्हें 2008 में मैनचेस्टर सिटी को 4.2 करोड़ में बेचा गया था. गैरेथ बेल रियाल की सबसे महंगी खरीद हैं, जिन्हें क्लब ने इंगलिश टीम टॉटनहैम से 10 करोड़ यूरो में खरीदा है. उन्हें सोमवार को मैड्रिड में पत्रकारों के सामने पेश किया गया.
सीजन के बीच ट्रांसफर की समय सीमा समाप्त होने पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बेल्जियम के मिडफील्डर मारुआने फेलेनी को 3.25 करोड़ यूरो में खरीदने की खबर दी है. क्लब के लिए यह एक अत्यंत व्यस्त दिन था. वह एथलेटिक बिलबाओ से मिडफील्डर एंडेक हरेरा को खरीदने में विफल रहा. यूनाइटेड ने फुल बैक फाबियो कोएंत्राओ को रियाल से लोन पर लिया है. इसके पहले एलरटन ने लेटन बेन्स को मैनचेस्टर यूनाइटेड को देने से मना कर दिया था.
एवरटन ने रोमेलू लुकाकू को चेल्सी से लोन पर लिया है. 22 वर्षीय लुकाकू ने पिछले साल लोन पर वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन में अच्छा खेल दिखाया था. इस साल उन्हें चेल्सी में बहुत अच्छे मौके नहीं मिले और पिछले हफ्ते म्यूनिख के खिलाफ सुपर कप के फाइनल में वह निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकामयाब रहे. वेस्ट ब्रोमविच ने एक बार फिर उन्हें पाने की उम्मीद की थी लेकिन अंत में उन्होंने बेनिन के फॉरवर्ड स्टेफान सेसनॉन को सदरलैंड से 71 लाख यूरो में खरीदा.
मेसुत ओएजिल के लिए पांच करोड़ तो बस कुल कारोबार का एक हिस्सा भर था. इंगलिश प्रीमियर लीग ने आर्थिक रूप से विश्व की सबसे ताकतवर लीग होने का फिर से परिचय दिया है. लीग के 20 क्लबों ने कुल मिलाकर खिलाड़ियों की खरीद पर 76.8 करोड़ यूरो खर्च किए. तुलना के लिए बुंडेसलीगा ने कुल 27 करोड़ यूरो खर्च किए. कंसल्टेंसी फर्म डेलॉयट के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार इंगलिश प्रीमियर लीग ने 15 करोड़ यूरो ज्यादा खर्च किए हैं.
एमजे/एएम (डीपीए, एएफपी)