पाकिस्तान में आत्मघाती हमलाः 69 की मौत
१३ मई २०११यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान पैरामिलिट्री पुलिस के नए कैडेट ट्रेनिंग के बाद छुट्टी में घर जाने की तैयारी कर रहे थे. कैडेट बस में सवार हो रहे थे कि आत्मघाती हमलावर ने बस के पास आकर खुद को उड़ा लिया. हमले के समय कैडेट्स सादी वर्दी में थे. एक के बाद एक लगातार दो बम धमाके हुए.
चारसद्दा के पुलिस चीफ निसार मरवात ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "मरने वाले लोगों की संख्या 70 है. यह आत्मघाती बम हमला है. मृतकों में अधिकतर पैरामिलिट्री कैडेट्स हैं. 65 कैडेट्स इस हमले में मारे गए हैं जबकि पांच आम नागरिक भी हमले का निशाना बने हैं. कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं."
पहला बम आत्मघाती बम हमला है जबकि दूसरे बम की हम जांच कर रहे हैं." अल कायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों ने ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने की धमकी दी है.
अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने ओसामा बिन लादने का सुराग मिलने के बाद इस्लामाबाद के पास एबटाबाद की एक इमारत में दो मई को उसे मार गिराया. ओसामा के मारे जाने के बाद से अल कायदा और उससे संबंध रखने वाले कई आतंकवादी संगठन अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को हमलों की धमकी दे चुके हैं. पाकिस्तान के कराची शहर में सऊदी अरब काउंसुलेट के पास दो ही दिन पहले मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बम फेंके और फिर भाग गए. पुलिस ने हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल