प्रथम विश्व युद्ध की ना भूलने वाली पांच कहानियां
१० नवम्बर २०१८यूरोप के लिए पहले विश्व युद्ध के महत्व पर कोई विवाद नहीं है, इस युद्ध ने इस महादेश का राजनीतिक नक्शा दोबारा तैयार किया और बीसवीं सदी के विकास के लिए जमीन तैयार की. हालांकि पहले विश्व युद्ध में यूरोप से बाहर के देशों में भी बहुत कुछ हुआ जिसका इन इलाकों पर दूरगामी असर पड़ा.
1. प्रशांत क्षेत्र के जर्मन उपनिवेश उन इलाकों में जंग ले कर गए. जापान अपने सहयोगी ब्रिटेन की मदद के लिए आगे आया और अपने किनारों पर उसने रणनीतिक लिहाज से अहम ठिकानों पर कब्जा कर लिया, खासतौर से अपने प्रतिद्वंद्वी रूस को चुनौती देने के लिए. पीले सागर के तटवर्ती इलाके में सिंगताओ पोर्ट पर एक भयानक युद्ध लड़ा गया. 50 हजार जापानी सैनिकों ने दो महीने तक यह लड़ाई लड़ी. इस जीत के साथ जापान ने चीन पर लंबे समय के लिए प्रभुत्व हासिल किया, जापान के बढ़ते असर ने दुनिया की ताकतों को भी चिंता में डाल दिया.
2. पहले विश्व युद्ध के दौरान अफ्रीका पर नियंत्रण के आखिरी संघर्ष को अफ्रीकी थिएटर माना जाता है. इसके खत्म होने तक जर्मन उपनिवेश अलग अलग ताकतों में विभाजित हो गए थे और इसके नतीजे में कुछ देशों ने आजादी हासिल कर ली. हालांकि जिस बात की चर्चा कम होती है वो यह है कि कैसे युद्ध के दौरान लाखों अफ्रीकी लोगों को उनकी मर्जी से और कई बार जबरन हथियारों और रसद की ढुलाई के काम में दोनों पक्षों की ओर से इस्तेमाल किया गया. बीमारी और थकान के कारण इनमें से 1 लाख लोगों की मौत हो गई. अफ्रीकी लोगों के मरने की दर यूरोप में पश्चिमी मोर्चे पर जंग लड़ रहे सैनिकों के बराबर ही थी.
3. ओटोमन साम्राज्य को तब "यूरोप का बीमार आदमी" कहा जाता था. पहले विश्व युद्ध की शुरुआत के बहुत पहले ही उसका पतन शुरू हो गया था लेकिन वह बिना जंग लड़े किसी विदेशी हित के आगे झुकने को तैयार नहीं था. ब्रिटेन के कब्जे वाले इलाकों में तुलनात्मक रुप से कुछ छोटी छोटी लड़ाइयां हुईं जिसका नतीजा बाद में इराक, फलस्तीन, सीरिया और लेबनान के रूप में सामने आया.
यहां शक्ति के बंटवारे में यहूदियों को बहुत सी छूट मिल गई और एक बड़े अरब राष्ट्र की स्थापना के लिए हुआ "अरब विद्रोह"
नाकाम हो गया. इन सब की वजह से इस इलाके में निराशा और गुस्सा बहुत बढ़ गया और कई विशेषज्ञ मानते हैं कि वह आज भी पूरे मध्यपूर्व को तनाव दे रहा है.
4. ओटोमन और रूसी साम्राज्यों की लड़ाई में एक विध्वंसक अभियान अर्मेनिया में चला. अर्मेनिया में ओटोमन साम्राज्य के सैनिकों ने अल्पसंख्यक अर्मेनियाई समुदाय को इकट्ठा कर उनमें से बहुतों को मार डाला. बाकियों को जबरन मजदूरी या फिर सीरिया के रेगिस्तान में मरने के लिए छोड़ दिया गया.
तुर्की इस नरसंहार से इनकार करता रहा है लेकिन हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब एर्दोवान ने पहली बार इस दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से माफी मांगी है.
5. इसके साथ ही यह भी नहीं भूला जाना चाहिए कि करीब 10 लाख भारतीय सेना के जवानों ने विश्वयुद्ध के यूरोपीय, अफ्रीकी और मध्यपूर्व के मोर्चों पर जंग लड़ी. भारत ने युद्ध में सहायता ब्रिटेन की राजनीतिक गुलामी से मुक्ति पाने की उम्मीद में दी थी. यह उम्मीद तो पूरी ना हो सकी लेकिन इसने देश में आजादी की लड़ाई को तेज जरूर कर दिया. युद्ध में 70 हजार से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गए.