1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्ले स्टेशन हैंकिंग में बैंक डेटा चोरी होने की आशंका

३ मई २०११

सोनी कंपनी ने जानकारी दी है कि प्ले स्टेशन नेटवर्क में लगाई गई सेंध के दौरान उपभोक्ताओं का क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा भी चोरी हुआ हो सकता है. पहले सोनी ने हजारों उपभोक्ताओं की निजी जानकारी चोरी होने की बात कही.

https://p.dw.com/p/117uN
सोनी के इतिहास की सबसे चोरीतस्वीर: dapd

सोनी कंपनी ने ऑनलाइन अपडेट में कहा, "हमें पहले लग रहा था कि कंपनी पर हुए साइबर हमले के दौरान सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट के उपभोक्ताओं का डेटा चोरी नहीं हुआ है. लेकिन पहली मई को हमें जानकारी मिली कि एसओई की अकाउंट जानकारी भी चोरी हुई हो सकती है. इस बारे में हम जल्दी से जल्दी आपको और जानकारी देंगे."

सोनी के ऑनलाइन नेटवर्क में लगाई सेंध की जांच कर रहे इंजीनियरों और सुरक्षा सलाहकारों को ऐसे सबूत मिले हैं कि 2 करोड़ 46 लाख उपभोक्ताओं के एसओई अकाउंट चोरी हुए हैं जिसमें लोगों की वित्तीय जानकारी भी रहती है.

सोनी ने बताया कि अमेरिका से बाहर रहने वाले लोगों के 12,700 क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नंबर और उनकी एक्स्पायरी डेट चोरी हुई हो सकती है. इसमें से 10,700 उपभोक्ता ऑस्ट्रिया, जर्मनी, नीदरलैंड्स और स्पेन के होने की आशंका है.

सोनी प्ले स्टेशन से अप्रैल में 7 करोड़ 70 लाख उपभोक्ताओं की जानकारी हैंकिंग के दौरान चोरी कर ली गई थी. कंपनी ने सोमवार को कहा, "हमारी जांच के दौरान हमें गंभीर गड़बड़ी पता चली, जो अमेरिका के लिए निश्चित ही चिंताजनक हो सकती है और सेवा को फिलहाल बंद रखने के लिए यह कारण पर्याप्त है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें