फेसबुक की मदद से हत्यारे की पहचान
२८ जुलाई २०१०वर्चुअल दुनिया में एक देश की शक्ल ले चुके फेसबुक ने अब एक अपराधी की पहचान कराने में भी अहम भूमिका निभाई है. फिलीपींस की पुलिस का कहना है कि हत्या के एक आरोपी को दो लोगों ने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए पहचान लिया. पुलिस ने अब इसी पहचान के आधार पर अपराधी के खिलाफ शिकंजा कस दिया है.
मार्क डिज़ॉन नाम के इस युवक को पुलिस ने सैन फर्नेन्डो सिटी से मंगलवार को पकड़ा था. 28 साल का डिज़ॉन एक कंप्यूटर टेक्नीशियन है. पुलिस के मुताबिक फर्नेन्डो ने एन्जल्स सिटी में दो हफ्ते के भीतर 9 लोगों की हत्या कर दी. इनमें छह फिलीपींस के और तीन अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के नागरिक थे.हालांकि एक अमीर परिवार से आने वाले फर्नेन्डो ने अभी तक इन आरोपों से इनकार किया है.
हत्या का यह सिलसिला इसी महीने की 12 तारीख को शुरू हुआ, जब कनाडा के ज्योफ्री एलन और उनकी फिलीपीनी गर्लफ्रेंड को उनके होटल के कमरे में गोली मार दी गई. इसके बाद 16 जुलाई को 51 साल के ब्रिटिश नागरिक बोल्टन पोर्टर और उनकी प्रेमिका की उनके घर में हत्या कर दी गई. पिछले हफ्ते अमेरिकी नागरिक अल्बर्ट मिशेल, उनकी पत्नी और उनके तीन नौकरों की हत्या भी उनके घर में ही की गई.
पुलिस का कहना है कि क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से ली गई तस्वीरों में आरोपी को पीड़ितों में से एक का लैपटॉप लेकर जाते हुए देखा गया. इसके अलावा हत्या वाली रात फर्नेन्डो को सिक्योरिटी गार्ड ने मिशेल के घर से बाहर जाते देखा. पुलिस का यह भी कहना है कि सारी हत्याएं एक ही पिस्टल से की गईं. गवाहों ने फर्नेन्डो के फेसबुक प्रोफाइल में उसके पहचान की पुष्टी कर दी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः ए कुमार