1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाता खतरनाक खेल

शोभा शमी
२ अगस्त २०१७

ब्लू व्हेल एक चैलेंज देने वाला गेम है. इस खेल में लोगों को अलग अलग काम करने को कहा जाता है. जैसे कोई डरावनी फिल्म देखना, कोई जोखिम भरा काम करना. 50 चैलेंज वाले इस खेल का आखिरी टास्क आत्महत्या है.

https://p.dw.com/p/2hZKz
Blue whale challenge
तस्वीर: picture-alliance/PHOTOPQR/L'ALSACE/MAXPPP

मुम्बई में रहने वाली 14 साल की एक लड़की मनप्रीत ने घर की छत से छलांग लगातार आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस आत्महत्या के पीछे ब्लू व्हेल ऑनलाइन गेम है.

क्या है ब्लू व्हेल गेम?

ब्लू व्हेल एक चैलेंज देने वाला गेम है. इस खेल में लोगों को अलग अलग काम करने को कहा जाता है. जैसे कोई डरावनी फिल्म देखना. कोई जोखिम भरा काम करना. हर चैलेंज को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है. चैलेंज पूरे होते होते आखिर तक हाथ पर व्हेल की आकृति बनती है. व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में 'यस' बनाना होता है. यस बनाने के बाद खुद को चाकू से कई बार काटकर सजा देना भी चैलेंज का हिस्सा है. इस खेल का आखिरी टास्क आत्महत्या है.

भारत में मनप्रीत की आत्महत्या के बाद यह खेल विवाद का विषय बना है लेकिन दुनियाभर के कई देश जैसे रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, चीन, जॉर्जिया, इटली, केन्या, पराग्वे, पुर्तगाल, सऊदी अरब, स्पेन, अमेरिका, उरुग्वे वगैरह में पहले ही इस खेल से कई बच्चों ने अपनी जान गंवाई है.

इस खेल को रूस के 25 वर्षीय फिलिप बुडेकिन ने बनाया है. रूस में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच फिलिप को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे जेल की सजा हो गई. फिलिप कहता है कि यह गेम उसने समाज में सफाई के लिए बनाया है!

इंस्टाग्राम ने किया बैन 

Screenshot-Instagram #bluewhalechallenge
तस्वीर: Instagram

यह गेम ना ही प्ले-स्टोर पर मिलेगा और ना ही किसी साइट पर. यह एक सोशल मीडिया गेम है जिसके जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करने वाले बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन इंस्टाग्राम ने इसे बैन कर दिया है. यह खेल कितना खतरनाक है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि  #bluewhalechallenge सर्च करने पर इंस्टाग्राम पर मैसेज मिल रहा है कि यह शब्द हार्मफुल है. यह यूजर्स को आत्महत्या के लिए उकसाता है.

ब्लू व्हेल के बदले पिंक व्हेल

इंटरनेट पर फैलाई जा रही इस हिंसा और नफरत को देखते हुए ब्राजील में एक गेम पिंक व्हेल बनाया गया है. इसे फेसबुक पर लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं. इस खेल में भी चैलेंज दिए जाते हैं लेकिन इसमें लोगों को अपने हाथों पर नाम या प्रेम भरे संदेश लिखने को कहा जाता है. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट baleiarosa.com.br. के पहले पेज पर लिखा गया है कि पिंक व्हेल मकसद यह साबित करना है कि इंटरनेट का इस्तेमाल प्रेम बांटने के लिए भी किया जा सकता है. इसीलिए पिंक व्हेल को बनाया गया है. इस वेबसाइट पर लोगों के हाथों की कई तस्वीरें शेयर की गयी हैं जिसमें लोगों के नाम और आई लव यू जैसे संदेश लिखे हैं.