बार्सा की जीत डिफेंस पर निर्भर
२० अगस्त २०१४स्पेनिश क्लब बार्सिलोना छह साल बाद पहली बार बिना खिताबी जीत के घरेलू फुटबॉल लीग सत्र की शुरुआत कर रहा है. कोच लुईस एनरीक ने शनिवार को शुरू होने वाली ला लीगा के लिए टीम में कई नए चेहरे शामिल किए हैं. इनमें आठ करोड़ यूरो की ट्रांसफर फीस के साथ लीवरपूल से आए लुईस सुआरेस भी हैं. नेमार, लियोनेल मेसी के साथ उन्हें अटैक में देखना जबरदस्त होगा. लेकिन टीम की जीत उन कमजोरियों पर निर्भर होगी जो पिछले सीजन में बार बार दिखी है.
टीम की बैकलाइन हाल के सालों में उपेक्षा का शिकार हुई है. क्लब ने पहले कोशिश की थी इस कमजोरी को वह मिडफील्डरों को सेंटर बैक में शिफ्ट करके कम करेगा. ये खिलाड़ी डिफेंस से गेंद बाहर निकालने में कामयाब रहेंगे. अर्जेंटीना खावियर माशेकरानो इस भूमिका में बढ़िया खेल रहे थे, लेकिन अकेले माशकरानो काफी नहीं. सेर्गियो बस्केट और अलेक्स सॉन्ग इस पोजिशन पर इतने सफल नहीं रहे.
इस बार बार्सा ने डिफेंस को मजबूती दी है लेकिन रविवार को एल्षे के साथ होने वाले मैच से पहले मैथ्यू और वैर्मैलेन के टीम में शामिल होने पर अभी सवाल हैं. क्लब ने मैथ्यू के लिए दो करोड़ यूरो दिए हैं जबकि वैर्मैलन आर्सेनल से आ रहे हैं. गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो और मार्क आंद्रे तेर श्टेगन, विक्टोर वाल्डेस की जगह लेंगे.
तकनीक
पिछले सीजन में गेरार्डो मार्टिनो की नई तकनीक से टीम जूझती रही. एक भी खिताब न जीत पाने के बाद मार्टिनों ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया. अब टीम लुईस एनरीक के साथ प्रैक्टिस कर रही है और अपनी पुरानी शॉर्ट पास टेकनीक की ओर लौट रही है. बार्सिलोना में एनरीक ने संवाददाताओं को बताया, "हम आक्रामक स्टाइल अपनाएंगे जिसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है लेकिन हमें डिफेंड करने की भी जरूरत है. हमारे पास बहुत अच्छी टीम है. मेरा और मेरे स्टाफ का काम एक ऐसा सिस्टम ढूंढना है जो अच्छे से फिट हो जाए. हम सारी संभावनाओं को देखेंगे और खिलाड़ियों की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे. तीन फॉरवर्ड खिलाड़ी सेंटर में खेलेंगे लेकिन यह निर्भर करेगा कि प्रतिद्वंद्वी टीम का क्या तरीका रेहगा. हम अलग अलग तरीके अपनाएंगे. टीम वैसे तो तैयार है लेकिन जहां तक फुटबॉल की बात है, मुझे दो महीने और चाहिए क्योंकि सात और आठ नए खिलाड़ी हैं."
लुईस एनरीक 2011 तक तीन सत्रों के लिए बार्सा की युवा टीम के कोच थे. वह युवा खिलाड़ियों तो टीम में लाना चाहते हैं. 18 साल के फॉरवर्ड मुनीर एल हद्दादी ने प्री सीजन में चमक दिखाई और वह अटैक में मौका आजमाना चाहेंगे. एनरीक ने कहा, "अगर वह पहली टीम में रहते हैं तो सब कुछ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा खेला है और वह अच्छी गुणवत्ता वाले हैं. दूसरे कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही है. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि जबरदस्त इच्छा और लक्ष्य वाले युवा खिलाड़ी, जैसे कि हमारे पास भी हैं, ऐसे खिलाड़ियों का टीम में होना बढ़िया होता है."
एएम/ओएसजे (रॉयटर्स)