1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन की रिपोर्ट लीक

९ जुलाई २०१३

ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में ढूंढने में नाकामी के लिए सरकार के बनाए आयोग की रिपोर्ट लीक हो गई है. पाकिस्तान की सरकार के लिए फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल हो रहा है.

https://p.dw.com/p/194bm
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में ढूंढने में नाकामी के लिए सरकार के बनाए आयोग की रिपोर्ट लीक हो गई है. पाकिस्तान की सरकार के लिए फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल हो रहा है.

पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में लंबे समय तक रहे अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में नाकाम रहने के लिए किसी को सजा दी जाए या नहीं यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा, "यह पूछने का अभी वक्त नहीं है." सूचना मंत्री का बयान ओसामा बिन लादेन के मौत की सरकारी जांच के नतीजों के लीक होने से मिली जानकारी के बाद आई है. इस जांच में ओसामा बिन लादेन को ढूंढने या पकड़ने में नाकाम रहने के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों को दोषी ठहराया गया है.

Pakistan Gericht in Peschawar ordnet Stopp der US-Drohnenangriffe an
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूएस नेवी सील्स ने बिन लादेन को एबटाबाद में उसके ठिकाने में मार गिराया. बाद में पाकिस्तान सरकार ने इस मामले की जांच के लिए आयोग बनाया. इसकी रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर तो जारी नहीं किया गया लेकिन अल जजीरा टीवी चैनल ने इसकी जानकारियां सोमवार को लीक कर दीं. रिपोर्ट तैयार करने के लिए आयोग ने ओसामा बिन लादेन की तीन बीवियों से पूछताछ की. बाद में उन्हें सऊदी अरब भेज दिया गया.

इन दस्तावेजों में कहा गया है कि ओसामा बिन लादेन एबटाबाद के किलेनुमा परिसर में रहने से पहले पांच साल तक पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में घूमता रहा. अगस्त 2005 में वह एबटाबाद वाले मकान में रहने आया. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इसी साल ओसामा बिन लादेन को ढूंढने की फाइल बंद कर दी. (बिन ओबामा एक साल)

रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की सील है. इसने किसी शख्स या गुट को बिन लादेन को पाकिस्तान में अमेरिकी हमले से पहले ढूंढने में नाकामी के लिए दोषी नहीं माना है. 336 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है, "किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है, यह साफ जाहिर है कि वो कौन है? राजनीतिक रूप से यह अवास्तविक होगा कि उनके लिए सजा की सलाह दी जाए. लेकिन सम्मानित इंसान होने के कारण उन्हें सम्मानजनक काम करना चाहिए और इसमें उनका अपनी लापरवाही के लिए देश से माफी मांगना शामिल है."

Symbolbild Geheimdienst Akte Top Secret
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सूचना मंत्री का कहना है कि सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि रिपोर्ट मीडिया में कैसे लीक हो गई और जो कुछ उस रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है वो सचमुच उसका हिस्सा है या नहीं. राशिद ने कहा, "केवल सरकार के पास इन दस्तावेजों को जारी करने का अधिकार है, हम देखेंगे कि किसने यह किया." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. सेना के प्रेस कार्यालय ने भी इस बारे में कोई बयान देने से मना कर दिया है.

एनआर/एमजे (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें