बिन लादेन हैक कर रहा है इमेल
५ मई २०११इस वायरस के पहले शिकार फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोग हो रहे हैं जिन्हें अपने दोस्तों से ईमेल आता है. इसमें लिखा होता है कि वह दिए गए टेक्स्ट को कट पेस्ट करें इससे वह बिन लादेन की मौत का वीडियो देख सकेंगे.
एंटी वायरस सॉफ्वेयर एफ सिक्युर बनाने वाली कंपनी के मुख्य रिसर्च ऑफिसर मिक्को हिप्पोनन ने बताया कि जब इस तरीके का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो इमेल अकाउंट पूरी तरह हैकर्स के हाथ में आ जाता है.
हैकर्स इस अकाउंट के जरिए वायरस आगे बढ़ाते रहते हैं और फिर दूसरे दोस्तों को यह स्पैम मेल जाता है.
फिशिंग स्कीम नाम से विख्यात हमलों की योजना हैकर्स कई तरह के समाचारों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. इनमें ब्रिटिश शाही शादी, जापान की सुनामी या फिर फुटबॉल वर्ल्ड कप भी शामिल हैं. इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स आईसीएएनएन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जेफ मोस कहते हैं, "उनके पास हमेशा कुछ न कुछ तैयार रहता है. कहीं न कहीं सुनामी, भूकंप, भुखमरी जैसा कुछ न कुछ होता रहता है.
जापान में भूकंप के कुछ ही घंटों बाद हैकर्स ने सुनामी का इस्तेमाल करते हुए हमले शुरू कर दिए और स्पैम मेल्स की बाढ़ आ गई."
एफबीआई ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वायरस के कारण ऐसे प्रोग्राम कंप्यूटर पर अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जो उनकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं. हिप्पोनन आशंका जताते हैं कि बिन लादेन का स्पैम कई महीनों तक चल सकता है. "हम जानते हैं कि एक विडियो है. हम यह भी जानते हैं कि यह रिलीज नहीं होगा. मतलब है कि लंबे समय तक लोग इसे लेकर उत्सुक बने रहेंगे."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एन रंजन